तबादलों पर घिरे अमित मोहन से छीना स्वास्थ्य विभाग, नवनीत सहगल का घटाया कद
स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में गड़बड़ी को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जताई थी नाराजगी
- आराधना शुक्ला को भेजा गया आयुष विभाग, पार्थ सारथी सेन शर्मा को स्वास्थ्य विभाग की कमान
- संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह और सूचना विभाग की भी जिम्मेदारी 16 आईएएस के हुए ट्रांसफर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादलों में गड़बड़ी पर घिरे अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से स्वास्थ्य विभाग छीन लिया गया है जबकि सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कद घटाते हुए उनका तबादला खेलकूद विभाग में किया गया है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के कार्यकाल में यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने के बाद उन्हें आयुष विभाग भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह प्रमुख सचिव नियुक्ति देवेश चतुर्वेदी को बुलाकर 16 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादलों पर मुहर लगा दी। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह तथा सूचना की भी जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में तबादले को लेकर सरकारी की किरकिरी होने और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के दखल के बाद अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद को हटाया गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा था कि बिना उनकी जानकारी के तबादले किए गए। अमित मोहन अब, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग के साथ खादी तथा हथकरघा विभाग देखेंगे। इनके स्थान पर केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्तिसमाप्त होने के बाद प्रदेश लौटे प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का काम सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव सूचना, खादी एवं ग्रामोद्योग व एमएसएमई का पद संभाल रहे नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण के पद पर भेजा गया है। नवनीत सहगल को अहम पदों से हटाना योगी सरकार का बड़ा फैसला है। वहीं यूपी माध्ममिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में पेपर आउट होने के बाद बलिया के डीआईओएस के साथ निदेशक माध्यमिक शिक्षा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला को हटाकर आयुष विभाग भेज दिया गया है।
कल्पना को बनाया गया प्रमुख सचिव राज्यपाल
कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रमुख सचिव राज्यपाल बनाया गया है। मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को अतिरिक्त प्रभार धर्मार्थ कार्य विभाग दिया गया है। हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण को प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग दिया गया है। डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग दिया गया है। मोनिका एस गर्ग अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग से अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं मुस्लिम वर्ग विभाग बनाया गया है। महेश कुमार गुप्ता अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा-अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग दिया गया है।
दागी अफसरों को मिली अहम जिम्मेदारी
आज की तबादला सूची में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे अरविंद कुमार और सुधीर बोबड़े के नाम चौंकाने वाले हैं। अरविंद कुमार जब प्रमुख सचिव स्वास्थ्य थे तब करोड़ों के मैन पॉवर का काम नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को दिया गया था। प्रमुख सचिव गृह रहते जेलों के सुधार के नाम पर बड़ी धनराशि के गोलमाल के आरोपों की चर्चा लगातार बनी रही। इसी प्रकार मायावती के सबसे करीबी अफसर सुधीर बोबड़े के भ्रष्टाचार को लेकर भी तमाम किस्से चर्चा में हैं।
इनको भी मिला प्रभार
अरविंद कुमार स्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को यूपीडा और उपशा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश सिंह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का प्रभार दिया गया है। मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त को कृषि उत्पादन आयुक्त प्रमुख सचिव पंचायती राज एवं उद्यान खाद विभाग दिया गया है। सुधीर महादेव बोबड़े सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है। संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल सूचना एवं जनसंपर्क गृह गोपन वीजा पासपोर्ट एवं सतर्कता विभाग दिया गया है। दीपक कुमार प्रमुख सचिव शिक्षा बेसिक को वर्तमान पद के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी, चुनाव पर चर्चा
- प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जताया आभार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात चालीस मिनट तक चली। माना जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह चौधरी और पीएम के बीच लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। चौधरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच करीब 40 मिनट से अधिक समय तक बातचीत चली। दोनों के बीच आगामी नगरीय निकाय चुनाव और लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी से मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गाजियाबाद पहुंचे है यहां वे बैठक करेंगे।
दिल्ली विधान सभा में केजरीवाल का विश्वास प्रस्ताव पास
- आम आदमी पार्टी को बताया कट्टर ईमानदार
- भाजपा विधायकों ने किया हंगामा, विजेंद्र गुप्ता पूरे सत्र के लिए निष्कासित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा में केजरीवाल सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया है। प्रस्ताव के पक्ष में मुख्यमंत्री समेत 58 सदस्य खड़े हुए जबकि विरोध में कोई नहीं खड़ा हुआ। दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। विधान सभा में भ्रष्टाचार के मामले पर चर्चा करने के लिए भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता और विधान सभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला में जमकर बहस हुई, जिसके बाद उपाध्यक्ष ने विजेंद्र गुप्ता को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया।
विधान सभा उपाध्यक्ष ने हंगामा करने के चलते भाजपा के अभय वर्मा, अजय महावर, अनिल वाजपेई को पूरे दिन के लिए सदन से निकाल दिया। इसके बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ विधान सभा सदन के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने विधानसभा के गेट के पास दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाया। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा किया कि मनीष सिसोदिया के पास कुछ भी नहीं मिला है। इसके बावजूद उनको गिरफ्तार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की रेड लगने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी का 4फीसदी वोट बढ़ गया है। उनको दो बार गिरफ्तार करने के बाद गुजरात में आप की सरकार बनना तय है। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है, उसकी सरकार भी कट्टर ईमानदार है जबकि भाजपा को उन्होंने कट्टर बेईमान पार्टी करार दिया।