इजराइल में बमबारी के बीच हार्ट अटैक, भारतीय शख्स की गई जान
मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने कहा कि अमेरिका का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप इस क्षेत्र में पूर्ण युद्ध का कारण होगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः इजराइल में जारी बमबारी के बीच तेलंगाना के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे वहां पार्ट-टाइम जॉब कर रहे थे. उनकी पत्नी ने बताया कि लगातार बमबारी से डर के कारण उन्हें बेचैनी थी और अस्पताल के पास हुए विस्फोट के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
इजराइल में लगातार बमबारी के कारण तेलंगाना के एक शख्स की मौत हो गई. मरने वाले शख्स का नाम रवींद्र है. वह तेलंगाना के जगतियाल जिले के रहने वाले थे. रवींद्र इजराइल में विजिट वीजा पर पार्ट-टाइम जॉब कर रहे थे. स्थानीय मीडिया से बात करते हुए उनकी पत्नी आर विजयलक्ष्मी ने कहा, जब संघर्ष शुरू हुआ, तो उन्होंने हमें एक दिन फोन किया और बताया कि वे लगातार हो रही बमबारी से डरे हुए हैं. उन्होंने हमें बताया कि वे अपनी जान गंवा सकते हैं. हमने उन्हें यह दिलासा देने की कोशिश की कि उन्हें कुछ नहीं होगा.
सरकार से मदद की अपील
विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनके पति को बेचैनी महसूस होती थी और वे अपना ज़्यादातर समय अस्पताल में बिताते थे. उन्होंने कहा कि वहां, अस्पताल के पास एक बम विस्फोट हुआ और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. हमें अस्पताल के अधिकारियों ने उनके निधन के बारे में सूचित किया. विजयलक्ष्मी ने तेलंगाना सरकार और केंद्र से अपने पति के शव को वापस लाने में मदद की अपील की है.
उन्होंने कहा, मैं सरकार से अपील करती हूं कि मेरे पति का शव वापस लाया जाए और मेरे बच्चों को नौकरी दिलाने में मदद की जाए. मंगलवार को राज्य सरकार ने नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक समर्पित हेल्पलाइन शुरू की, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे राज्य के निवासियों की सहायता की जा सके तथा उनकी चिंताओं पर प्रतिक्रिया दी जा सके.
ईरान की अमेरिका को चेतावनी
इजराइल और ईरान के बीच तनाव को एक हफ्ते होने वाले हैं. आज बुधवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि उनके देश को निशाना बनाकर किए जा रहे इजराइली हमलों में अमेरिकी हस्तक्षेप से पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा.
मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने कहा कि अमेरिका का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप इस क्षेत्र में पूर्ण युद्ध का कारण होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में ईरान पर इजराइल के हमलों से खुद को दूर रखा था लेकिन बाद में उन्होंने अमेरिका की अधिक भागीदारी का संकेत देते हुए कहा कि वह संघर्ष विराम से कहीं अधिक बड़ा कुछ चाहते हैं.