हेमंत पटेल हत्याकांडः पल्लवी और आशीष पटेल ने बीजेपी सरकार को घेरा, कर दी बड़ी मांग

पल्लवी पटेल की प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के बाहर पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं, 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी वाराणसी पहुंचकर मृतक छात्र के परिवार से मुलाकात की।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना 22 अप्रैल को उस समय हुई जब छात्र स्कूल परिसर में मौजूद था। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच टीम यानी SIT का गठन कर दिया है। स्थानीय थाने के SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जो दर्शाता है कि प्रशासन इस केस को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता। इस हत्याकांड के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। कई राजनीतिक दलों के नेता मृतक हेमंत पटेल के परिजनों से मिलने वाराणसी पहुंच रहे है और स्थानीय दल इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूल और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा के छात्र हेमंत पटेल की 22 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और राजनीतिक गलियारों में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, मृतक के परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन भी इस हत्या के लिए जिम्मेदार है और उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर अपना दल (कमेरावादी) की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के दौरान शासन और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। पल्लवी पटेल की प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के बाहर पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं, 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी वाराणसी पहुंचकर मृतक छात्र के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस  प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मामले की जांच SIT द्वारा की जा रही है, और SHO को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है।

आशीष और पल्लवी ने क्या-क्या कहा?
एक फेसबुक पोस्ट में आशीष पटेल ने कहा- जनपद वाराणसी के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मरूई निवासी अधिवक्ता श्री कैलाश चंद्र पटेल जी के 18 वर्षीय पुत्र स्व० हेमन्त पटेल की हत्या की दुखद घटना के बाद आज उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही परिजनों के साथ पुलिस आयुक्त वाराणसी से वार्ता कर योग्य पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व में एस आई टी गठित कर जांच पूरी कर अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई और दोषी थानाध्यक्ष शिवपुर, वाराणसी के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इससे पहले 26 अप्रैल को पल्लवी, वाराणसी आईं थीं. उन्होंने कहा कि पिछड़ों के वोट से बनी सरकार दिनदहाड़े पिछड़ों की हत्या कर रही है. एक फेसबुक पोस्ट में अपना दल कमेरावादी की नेता ने लिखा-सांसद बनारस नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री, भारत सरकार) आपके संसदीय क्षेत्र के विद्यालय में छात्र हेमंत पटेल को गोली मार दी जा रही है और न्याय मांगने पर गाली दी जा रही है और ये उनके साथ हो रहा है जिनके वोट से भाजपा की सरकार चल रही है.

समाजवादी पार्टी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष भी पहुंचे वाराणसी
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल भी हेमंत पटेल के परिवार से मिलने पहुंचा, जिसकी अगुवाई नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में शासन का मनमाना रवैया है. वहीं अब इस विषय को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा एसआईटी गठित करके मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button