जेल में कटेगी हेमंत सोरेन की रात, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला

रांची। झारखंड में सियासी हलचल तेज है। इस बीच राज्य के कथित जमीन घोटाला मामले में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया था। अदालत ने अब हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। बता दें कि हेमंत सोरेन होटवार जेल भेजे गए हैं। झारखंड के पूर्व सीएम को पूरी सुरक्षा के साथ होटवार जेल ले जाया गया। उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा। जाहिर है अब हेमंत सोरेन की आज की रात जेल में ही कटेगी। PMLA कोर्ट में स्पेशल जस्टिस दिनेश राय ने दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद अपने आदेश सुरक्षित रख लिया।

इससे पहले ईडी की टीम हेमंत सोरेन को अदालत में पेश करने के लिए आई थी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। हेमंत सोरेन चेहरे पर मुस्कान के साथ PMLA कोर्ट के बाहर पहुंचे थे। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी। हेमंत सोरेन ने कोर्ट के बाहर जमा भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ईडी ने PMLA कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी है।

Related Articles

Back to top button