कोरोना पर भारत में हाई लेवल बैठक, देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना

High level meeting on Corona in India, Corona spreading again in the country

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है, जिसको लेकर दुनिया के कई देश एक बार फिर से चिंता में आ गए हैं। इसको लेकर भारत में भी चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया बुधवार को देश में COVID-19 की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक शुरू हो गई है। इसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। बता दें दुनिया के कई देशों में अचानक कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसको लेकर भारत समेत कई देशों में कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की गई है।

Related Articles

Back to top button