25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर साधु यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर। सीतापुर पुलिस की 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर साधु यादव से बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। एसओजी, स्वाट सर्विलांस व थाना महोली पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में साधु यादव के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इलाज के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
क्राइम ब्रांच व पुलिस की सयुक्त टीम की कोतवाली महोली के कैमा मोड़ के पास साधु यादव से आमना-सामना हो गया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई मे उसके पैर में गोली लगी और वो गिर गया। पुलिस ने मौका मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। वह रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था। उसके पास से पुलिस टीम ने एक तमंचा, दो जीवित कारतूस, दो खोखा कारतूस सहित बाइक बरामद की है। साधु यादव पर हत्या के प्रयास, हत्या और गैंगस्टर सहित नौ मुकदमे दर्ज हैं।