छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा इतना भीषण था कि एक स्कोडा कार ट्रक में जा घुसी। जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा अंबिकापुर जिले के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे- 130 पर हुआ। रफ्तार कार के ट्रक में घुस जाने के कारण भीषण हादसा हुआ है। वहीं हादसे में मरने वाले मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आगे की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button