ट्रंप का करीबी कैसे बना S*** Scandal का किंगपिन? Epstein ने पूरी दुनिया हिला दी

जेफ्री एपस्टीन कभी एक साधारण टीचर था… बन गया सैक्स स्कैंडल का किंगपिन... वह ट्रंप के करीबी के रूप में भी जाने जाते थे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिका में एपस्टीन फाइल्स ने बम फोड़ दिया है.. बिलगेट्स जैसे नामी गिरामी लोगों के काले राज खुल रहे हैं.. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और चैट्स वायरल हो रही हैं.. भारत में भी हड़कंप मचा है.. और कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं.. वहीं क्या है वो खुलासा आपको बताएंगे.. जेफ्री एपस्टीन आखिर कौन था.. कैसे अमेरिका के एक छोटे से शहर में स्कूल में पढ़ाने वाला एक शख्स.. जो खुद कभी ग्रैजुएशन तक पूरा नहीं कर पाया.. कैसे कामयाबी और शोहरत की सीढ़ियां चढ़ता चला गया.. किस तरह इस शख्स ने एक के बाद एक सियासत.. और ग्लैमर जगत की चर्चित हस्तियों तक पहुंच गया.. अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एपस्टीन का नाम क्यों जुड़ता है..

जेफ्री एपस्टीन इस समय ये नाम दुनिया भर के मीडिया में लगातार सुर्खियों में है.. एक समय दुनिया के ज्यादातर ताकतवर नेताओं का चहेता जेफ्री का नाम अब सपने में कोई नहीं लेना चाहता.. वजह दुनिया का सबसे सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल एपस्टीन फाइल्स.. दरअसल, अमेरिका जेफरी एपस्टीन सेक्स स्केंडल और तस्करी मामले से जुड़े पुराने.. और लंबे समय से बंद दस्तावेज अब सार्वजनिक हो रहे है.. अमेरिकी न्याय विभाग इस मामले में जांच कर रहा है.. ये वही केस है, जिसने पिछले कई सालों से अमेरिकी राजनीति, सत्ता.. और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.. केस से जुड़ी फाइलों के सामने आने के बाद कई छिपे हुए सच सामने आने वाले हैं..

आपको बता दें कि जेफ्री एपस्टीन का नाम आज दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है.. एक समय में अमेरिका के अमीर कारोबारी और ताकतवर लोगों के दोस्त रहे एपस्टीन अब सेक्स ट्रैफिकिंग.. और नाबालिग लड़कियों के शोषण के लिए बदनाम हैं.. अमेरिकी न्याय विभाग ने हाल ही में एपस्टीन से जुड़ी हजारों फाइलें सार्वजनिक की हैं.. जिनमें तस्वीरें, ईमेल और दस्तावेज शामिल हैं.. इन फाइलों से कई बड़े नाम सामने आए हैं.. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू जैसे तमाम बड़े नेता शामिल हैं.. लेकिन कई पेज रेडैक्ट (छिपाए) गए हैं.. जिससे सवाल उठ रहे हैं..

जेफ्री एडवर्ड एपस्टीन का जन्म 20 जनवरी 1953 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था.. वह एक साधारण परिवार से थे.. जहां उनके पिता पार्क विभाग में काम करते थे.. और मां गृहिणी थीं.. एपस्टीन ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में शुरू की.. लेकिन ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया.. 1970 के दशक में उन्होंने डाल्टन स्कूल में फिजिक्स.. और मैथ्स पढ़ाना शुरू किया.. जहां वे छात्रों के बीच लोकप्रिय थे.. लेकिन वहां से निकलने के बाद उनका करियर तेजी से बदला..

जानकारी के मुताबिक एक छात्र के पिता की मदद से एपस्टीन की मुलाकात वॉल स्ट्रीट की बड़ी कंपनी बेयर स्टर्न्स से हुई.. सिर्फ चार साल में वे पार्टनर बन गए.. 1982 में उन्होंने अपनी कंपनी जे. एपस्टीन एंड कंपनी शुरू की.. जो अमीर लोगों की संपत्ति संभालती थी.. कंपनी ने एक अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति मैनेज की.. और एपस्टीन जल्दी अमीर हो गए.. और उन्होंने फ्लोरिडा में हवेली, न्यू मैक्सिको में फार्म और न्यूयॉर्क में बड़ा घर खरीदा.. उनका उठना-बैठना बड़े राजनेताओं, कलाकारों.. और कारोबारियों के साथ होने लगा.. एपस्टीन की दौलत का स्रोत हमेशा रहस्य बना रहा.. लेकिन हाल की जांच से पता चला कि उन्होंने स्कैम और गलत तरीकों से पैसा कमाया..

आपको बता दें कि एपस्टीन की पार्टियां मशहूर थीं.. उनके प्राइवेट आइलैंड (लिटिल सेंट जेम्स).. और याट पर बड़े लोग आते थे.. 2002 में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एपस्टीन को अच्छा इंसान बताया.. और कहा कि उन्हें भी खूबसूरत महिलाएं पसंद हैं.. जिनमें कई कम उम्र की होती हैं.. हालांकि बाद में ट्रंप ने कहा कि 2000 के दशक में उनके रिश्ते खराब हो गए.. और वे एपस्टीन के गलत कामों में शामिल नहीं थे..

एपस्टीन की गेस्ट लिस्ट में बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन, प्रिंस एंड्रयू, बिल गेट्स.. और स्टीव बैनन जैसे नाम थे.. हाल में रिलीज फाइलों में इनकी तस्वीरें हैं.. जहां वे एपस्टीन के साथ पार्टियों में दिख रहे हैं.. क्लिंटन ने कई बार एपस्टीन के प्लेन से यात्रा की.. लेकिन उन्होंने हमेशा गलत कामों से इनकार किया.. प्रिंस एंड्रयू पर एक लड़की ने शोषण का आरोप लगाया.. जिसके बाद उन्होंने रॉयल ड्यूटी छोड़ दी.. इन कनेक्शनों से सवाल उठते हैं कि क्या ये लोग एपस्टीन के गलत कामों के बारे में जानते थे..

वहीं एपस्टीन का काला चेहरा 2005 में सामने आया.. जब फ्लोरिडा में 14 साल की लड़की ने शिकायत की कि एपस्टीन ने मसाज के बहाने उसे बुलाया.. और यौन शोषण किया.. जांच में पता चला कि 50 से ज्यादा नाबालिग लड़कियां शिकार थीं.. एपस्टीन लड़कियों को बहलाते, पैसे देते.. और अपनी पार्टियों में इस्तेमाल करते थे.. 2008 में उन्हें सजा हुई.. लेकिन सिर्फ 13 महीने जेल में रहे.. जिसमें वे दिन में बाहर काम कर सकते थे.. यह डील विवादास्पद थी.. और कई ने इसे ताकतवर दोस्तों की वजह से बताया..

2019 में एपस्टीन को फिर सेक्स ट्रैफिकिंग और साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया..  इंडिक्टमेंट में लिखा था कि उन्होंने नाबालिगों को न्यूयॉर्क.. और फ्लोरिडा में लाकर शोषण किया.. जांच से पता चला कि एपस्टीन का नेटवर्क बड़ा था.. जिसमें लड़कियां एक-दूसरे को रिक्रूट करती थीं.. यह अमेरिका का सबसे बड़ा सेक्स ट्रैफिकिंग केस माना जाता है.. जो अमीरों द्वारा शोषण की सच्चाई दिखाता है..

आपको बता दें कि 10 अगस्त 2019 को एपस्टीन जेल में मृत मिले.. आधिकारिक रिपोर्ट में इसे सुसाइड बताया गया.. लेकिन ऑटोप्सी में गर्दन की कई हड्डियां टूटी पाई गईं.. जो फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. माइकल बाडेन ने हत्या जैसा बताया.. जेल में सिक्योरिटी कैमरे खराब थे और गार्ड सो रहे थे.. कई थ्योरी हैं कि ताकतवर लोग नहीं चाहते थे कि एपस्टीन गवाही दे.. लेकिन 2023 में यूएस जस्टिस डिपार्टमेंट ने सुसाइड की पुष्टि की.. और कोई क्लाइंट लिस्ट नहीं मिली.. एपस्टीन ने मौत से पहले कहा था कि वे सुसाइड नहीं करेंगे..

वहीं एपस्टीन की मौत के बाद उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड घिसलेन मैक्सवेल सुर्खियों में आईं.. ऑक्सफोर्ड से पढ़ी मैक्सवेल ने एपस्टीन को कई अमीर लोगों से मिलवाया.. जुलाई 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया गया.. आरोप था कि उन्होंने नाबालिगों को ढूंढा.. और एपस्टीन के पास भेजा.. दिसंबर 2021 में ट्रायल में उन्हें छह में से पांच आरोपों में दोषी पाया गया.. जिसमें सेक्स ट्रैफिकिंग सबसे गंभीर था.. और अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई..

 

Related Articles

Back to top button