मैं घोषणा मशीन नहीं हूं: कमलनाथ

  • लोगों को पूरा हिसाब दूंगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि मैं घोषणा मशीन नहीं हूं, मैं क्रियान्वयन पर यकीन करता हूं। इससे पहले कमलनाथ के सामने जाट समाज ने इस महाकुंभ के संबंध में जाट समाज का मांग पत्र भी प्रस्तुत किया। इसके जवाब में कमलनाथ ने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि आपने अपनी मांगें रखी, मैंने आपकी मांगें सुनी कमलनाथ घोषणा मशीन नहीं है, मैं क्रियान्वयन में विश्वास करता हूं और अगला जब आपका सम्मेलन होगा तो मैं आपको हिसाब दूंगा।

हमारे देश की संस्कृति जोडऩे वाली है

कमलनाथ ने कहा कि आज भारी संख्या में हमारे नौजवान यहां हैं, मैं नौजवानों से पूछना चाहता हूं, आज विश्व में ऐसा कोई देश है, जहां इतने धर्म हैं, जहां इतनी जातियां हैं, जहां इतनी भाषाएं है, इतने देवी देवता हैं। विश्व में कोई ऐसा देश नहीं है, जहां इतने त्यौहार हुए हैं। हम यहां से दक्षिण जाते हैं तो हमारा पजामा और धोती भी लूंगी बन जाता है। यह हमारा देश है। अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है तो इसलिए खड़ा है कि हमारे देश की संस्कृति जोडऩे की संस्कृति है। हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं।

Related Articles

Back to top button