मैं राहुल को जानता हूं, वह सांसद तो क्या किसी को भी धक्का नहीं देंगे: उमर

  • भाजपा के आरोपों को किया खारिज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के उस दावे को खारिज कर दिया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद परिसर में सत्ता पक्ष के दो सदस्यों को धक्का दिया था और कहा कि वह अंदर नहीं थे। उमर ने पोस्ट में लिखा- मैं राहुल को जानता हूं। वह किसी को धक्काा नहीं दे सकते हैं, वह किसी के साथ बुरा या असभ्य व्यवहार करने वाले व्यक्ति नहीं हैं। सांसद तो छोडि़ए, वह सडक़ पर चलने वाले किसी व्यक्ति को भी धक्का नहीं दे सकते। बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच झड़प में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए।
भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न देशों द्वारा जारी यात्रा परामर्शों को नरम बनाने में मदद के लिए विदेश मंत्रालय के साथ काम कर रही है। इन यात्रा परामर्शों के कारण विदेशी पर्यटकों के लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा करना ‘लगभग असंभव’ हो गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 18वें वार्षिक पर्यटन शिखर सम्मेलन 2024 के एक संवाद सत्र में अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर 30 से 35 वर्षों से जिन परेशानियों से जूझ रहा है उसी के कारण ये अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का केंद्र नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि मौजूदा यात्रा परामर्शों के कारण पारंपरिक बाजारों से पर्यटकों के लिए कश्मीर आना ‘लगभग असंभव’ हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन यात्रा परामर्शों के कारण अगर वे कश्मीर में आते हैं तो उनका बीमा रद्द हो जाता है और यह उनके लिए वर्जित है।

Related Articles

Back to top button