मोदी जी की मां के लिए बिहार बंद, तो गुजरात बंद क्यों नहीं? पूर्व BJP नेता ने उठाए सवाल
मोदी जी की माँ के निधन पर बिहार में बंद का ऐलान हुआ... लेकिन गुजरात में ऐसा क्यों नहीं हुआ? पूर्व बीजेपी नेता ने सरकार पर सवाल...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों भारतीय राजनीति में भावनात्मक मुद्दे अक्सर बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं….. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी पर बिहार के दरभंगा में एक राजनीतिक रैली के दौरान अभद्र टिप्पणी की गई…… इस टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने चार सितंबर दो हजार पच्चीस को बिहार में पांच घंटे का बंद बुलाया……. बंद का ऐलान एनडीए की महिला विंग ने किया……. क्योंकि मुद्दा एक मां के सम्मान से जुड़ा था…… लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय जनता पार्टी नेता और चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सवाल उठाया कि अगर बिहार में बंद हो सकता है……. तो गुजरात में क्यों नहीं……. गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य है……. जहां बीजेपी की मजबूत सरकार है……. मनीष कश्यप बिहार के रहने वाले हैं और पहले बीजेपी से जुड़े रहे…… उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की……. जिससे राजनीतिक बहस और तेज हो गई……
आपको बता दें कि मनीष कश्यप बिहार के एक चर्चित यूट्यूबर हैं……., जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई…… उनका यूट्यूब चैनल ‘सच तक न्यूज’ लाखों सब्सक्राइबर्स वाला है……. जहां वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं…… मनीष कश्यप का जन्म बिहार में हुआ और उन्होंने अपनी मां के कहने पर राजनीति में कदम रखा…… दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी……. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली…. मनीष कश्यप ने झारखंड और दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया……. और सांसद मनोज तिवारी जैसे नेताओं का समर्थन किया…..
लेकिन मार्च दो हजार पच्चीस में मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ दी……. जिसका मुख्य कारण छपरा में महिलाओं की पिटाई की खबर दिखाने के बाद….. उनके चैनल पर एफआईआर दर्ज होना…… यह केस गलत और भ्रामक खबर फैलाने का था……. जिसमें ग्यारह यूट्यूबर शामिल थे…… इससे पहले दो हजार तेईस में उन्हें बिहार मजदूरों पर तमिलनाडु में हमले की फेक वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था……. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन की……. लेकिन पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा बीजेपी से मिलती है……. लेकिन कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं……. मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने के बाद गिरफ्तारी की आशंका जताई…… लेकिन अपने भविष्य की योजनाओं पर चुप्पी साधी……
आपको बता दें कि मनीष कश्यप बिहार की राजनीति में सक्रिय रहते हैं……. और सोशल मीडिया पर बिहार के मुद्दों पर बोलते हैं…… हाल ही के बिहार बंद पर उन्होंने सवाल उठाया कि मोदी जी की मां के अपमान पर बिहार में बंद क्यों और गुजरात में क्यों नहीं…… बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन तीस दिसंबर दो हजार बाईस को सौ वर्ष की आयु में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था…… वह एक साधारण जीवन जीने वाली महिला थीं……. जिन्होंने गरीबी में परिवार पाला…… मोदी जी अक्सर अपनी रैलियों में अपनी मां से सीखे मूल्यों का जिक्र करते हैं……. उनके निधन पर पूरे देश में शोक व्यक्त किया गया…… लेकिन कोई राज्यव्यापी बंद नहीं बुलाया गया….
वहीं अब कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा जिले में एक रैली हुई…… जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उस समय मंच पर मौजूद नहीं थे…… उसी समय मंच से एक व्यक्ति ने मोदी जी और उनकी दिवंगत मां पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया……. वीडियो वायरल हो गया, और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया…… बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया और कहा कि यह सिर्फ पीएम की मां का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है……. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद भावुक होकर कहा कि मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था…… उनका अपमान क्यों…..
वहीं इस टिप्पणी को एनडीए ने महिलाओं के सम्मान से जोड़ा…… और बिहार बंद का ऐलान किया……… मनीष कश्यप जैसे पूर्व बीजेपी नेता ने इस मुद्दे को गुजरात से जोड़कर सवाल उठाया, कि गुजरात में भी ऐसा विरोध क्यों नहीं हुआ….. बता दें कि एनडीए ने चार सितंबर दो हजार पच्चीस को सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद बुलाया……. बंद का नेतृत्व एनडीए की महिला मोर्चा ने किया….. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह देश की हर मां का अपमान है…… बंद में महिलाओं ने “मैं भी मां हूं” के बैनर लेकर प्रदर्शन किया…..
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं…… एनडीए ने विपक्ष को घेरने के लिए यह कदम उठाया…… उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह शिष्टाचार की लड़ाई है…. बंद को महिलाओं के सम्मान से जोड़ा गया…… क्योंकि बिहार को सीता की धरती कहा जाता है….. वहीं इसकी तैयारी में एनडीए ने पूरे राज्य में रैलियां कीं…… आपात सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा दुकानें, एम्बुलेंस, पेट्रोल पंप और ट्रेनें बंद से बाहर रहीं…… स्कूल, कॉलेज, बसें और बाजार बंद रहे……. बंद के दौरान कोई बड़ा हिंसा नहीं हुई….. लेकिन कुछ जगहों पर जाम लगा…..
लेकिन बीजेपी के बंद का कोई खास असर नहीं दिखाई दिया….. जिससे बीजेपी की जमकर किरकिरी हुई….. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार यशवंत सिंहा ने मोदी की मां की गाली को लेकर तंज कसा है…… मोदी ने जनात का ध्यान भटकाने के लिए कल बिहार बंद की घोषणा की लेकिन उसका कोई भी असर नहीं दिखाई दिया….. और बीजेपी की जमकर फजीहत हुई….. जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिंहा ने मोदी पर तंज कसते हुए पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री की आदरणीय मां के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा अब संयुक्त राष्ट्र में ले जाया जाना चाहिए….. और सुरक्षा परिषद से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाना चाहिए…… इससे कम कुछ नहीं चलेगा…..
आपको बता दें कि बिहार बंद का मिला जुला प्रभाव रहा…… पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, आरा और सासाराम जैसे जिलों में सड़कें सूनी रहीं और प्रदर्शन हुए…… नालंदा जिले में मिला-जुला असर पड़ा, जहां केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी जाम में फंसे….. महिलाओं ने दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर जाम लगाया और राहुल-तेजस्वी के खिलाफ नारे लगाए….. वहीं विपक्ष ने बंद की आलोचना की…… आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गुजरातियों को बिहारियों को हल्के में न लें…… उन्होंने आरोप लगाया कि बंद के दौरान महिलाओं से दुर्व्यवहार हुआ…… तेजस्वी यादव ने कहा कि बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला…… आर्थिक रूप से छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ……. लेकिन बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा….. पुलिस ने स्थिति संभाली…..
वहीं मनीष कश्यप का मुख्य सवाल यही था कि बिहार में बंद, तो गुजरात में क्यों नहीं…… गुजरात मोदी जी का गृह राज्य है……. लेकिन वहां कोई बंद नहीं बुलाया गया….. क्योंकि टिप्पणी बिहार में हुई, इसलिए विरोध भी यहीं हुआ….. लेकिन अब सवाल उठता है कि मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं अगर उनकी मां का अपमान हुआ है….. तो पूरे देश को बंद करना चाहिए था न कि एक राज्य को….. बता दें कि मोदी जी इस समय वोट चोरी के मुद्दे में बुरा फंस चुके हैं….. वोट चोरी को लेकर उनको कोई जवाब नहीं सूझ रहा है….. जिसको डायवर्ट करने के लिए मोदी रोज नए- नए मुद्दे लाकर जनका को उलझा कर रखना चाहते हैं…….
आपको बता दें कि विदेशों में ठहाका लगाने वाले मोदी देश में पहुंचते ही रोने लगे….. मोदी ने देश की जनता को कितनी गालियां दी है यह बात जनता से छिपी नहीं है…… लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस के दौरान मोदी ने विपक्ष को तमाम करह से गालियां दी….. लेकिन उस समय किसी भी तरह का विरोध नहीं हुआ…… लेकिन खुद को कमजोर होता देख मोदी अब नए दांव चलने की कोशिश कर रहे हैं….. लेकिन विपक्ष ने मोदी के सभी झूठ को बेनकाब कर दिया है…… और अब मोदी की किसी भी तरह से कोई भी बात चलने वाली नहीं है……
बता दें कि मनीष कश्यप ने बिहार बंद पर सवाल उठाया कि गुजरात बंद क्यों नहीं….. उनके बैकग्राउंड को देखें तो वे बिहार केंद्रित मुद्दों पर बोलते हैं…… पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे महिलाओं से बदला ले रहे हैं…… बीजेपी नेत्री विधान पार्षद रीना कुमारी ने कहा कि बिहार महिलाओं का अपमान नहीं बर्दाश्त करेगा…… कांग्रेस ने टिप्पणी की निंदा की……. बता दें कि यह मुद्दा बिहार चुनाव से जुड़ा है…… एनडीए ने भावनात्मक अपील की….. समाज में माताओं के सम्मान पर बहस छिड़ी….. लेकिन बंद से जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ….. और बंद का असर नहीं दिखाई पड़ा….



