‘वोट चोरी’ की लड़ाई गुजरात पहुंची, बीजेपी मंत्री की सीट पर 30 हजार फर्जी वोटर     

गुजरात में ‘वोट चोरी’ का तूफ़ान! कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप... केंद्रीय मंत्री की लोकसभा सीट पर मिले 30 हजार फर्जी वोटर...     

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों गुजरात में राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है….. कांग्रेस पार्टी ने राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं…… कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जी नाम जोड़कर चुनावों में धांधली की है……. खासकर केंद्रीय मंत्री और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की नवसारी लोकसभा सीट पर ध्यान केंद्रित है…… यहां की चौरासी विधानसभा सीट में कांग्रेस ने तीस हजार फर्जी वोटर पकड़े जाने का दावा किया है…… गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि अगर पूरे राज्य की वोटर लिस्ट की जांच की जाए…… तो करीब बासठ लाख फर्जी नाम सामने आ सकते हैं……. यह आरोप न सिर्फ गुजरात की राजनीति को हिला रहा है……. बल्कि पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है…..

आपको बता दे कि तीस अगस्त को गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सनसनीखेज खुलासा किया…… और उन्होंने कहा कि गुजरात में सवाल उठ रहा है कि क्या कोई व्यक्ति एक वोट डाल रहा है या कई वोट डाल रहा है……. हमने चौरासी विधानसभा क्षेत्र से जांच शुरू की……. जो सीआर पाटिल की नवसारी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है……. यहां कुल छह लाख नौ हजार मतदाता हैं…… हमने दो लाख चालीस हजार मतदाताओं की जांच की…… और पाया कि बारह दशमलव तीन प्रतिशत मतदाता फर्जी हैं……. चावड़ा ने दावा किया कि इन फर्जी वोटरों में डुप्लिकेट नाम, गलत पते और ऐसे लोग शामिल हैं…… जो या तो मर चुके हैं या वहां रहते ही नहीं……

उन्होंने आगे कहा कि अगर इसी दर से पूरे गुजरात की पांच करोड़ छह लाख वोटर लिस्ट की जांच की जाए……. तो बासठ लाख फर्जी वोटर मिल सकते हैं……. कांग्रेस ने यह भी ऐलान किया कि अब वे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोदिया विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट की जांच करेंगे……. चावड़ा ने सीआर पाटिल की रिकॉर्ड जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि शायद यही वजह है कि पाटिल हर बार रिकॉर्ड मतों से जीतते हैं……. नवसारी सीट पर पाटिल ने दो हजार चौदह के लोकसभा चुनाव में दस लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी……. जो एक रिकॉर्ड है…… लेकिन कांग्रेस का कहना है कि यह जीत फर्जी वोटों की वजह से हुई…..

वहीं कांग्रेस ने अपनी जांच के दौरान कुछ उदाहरण भी दिए….. एक ही व्यक्ति के नाम पर कई वोटर आईडी कार्ड बने हुए हैं…… कुछ पते पर दर्ज वोटर वहां रहते ही नहीं….. कुछ नामों में उम्र और फोटो में अंतर है…… पार्टी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट से वोटर लिस्ट डाउनलोड की…… और घर-घर जाकर जांच की…… इस जांच में चालीस प्रतिशत वोटरों को डुप्लिकेट, फेक या नॉन-एग्जिस्टेंट पाया गया…..

बता दें कि बीजेपी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है……. गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस हार से बौखलाई हुई है….. और चुनाव हारने के बाद ऐसे बहाने बना रही है…… और उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की देखरेख में वोटर लिस्ट तैयार होती है…… अगर कोई शिकायत है……. तो आयोग से करें, प्रेस में नाटक न करें…… सीआर पाटिल ने खुद कोई बयान नहीं दिया……. लेकिन उनके करीबियों ने कहा कि पाटिल की जीत जनता की मेहनत…… और विकास कार्यों की वजह से है, न कि किसी धांधली से है…..

बीजेपी ने यह भी कहा कि कांग्रेस खुद कई राज्यों में फर्जी वोटरों की शिकायत करती रही है…… लेकिन अब जब गुजरात में सत्ता से बाहर है….. तो आरोप लगा रही है……. हालांकि, बीजेपी ने कोई ठोस सबूत नहीं दिया कि आरोप गलत हैं…… उन्होंने बस इतना कहा कि चुनाव आयोग जांच कर सकता है….. वहीं यह आरोप गुजरात तक ही नहीं रुके…… कांग्रेस ने हाल ही में कई राज्यों में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया है….. कर्नाटक में महादेवपुरा सीट पर एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर मिलने का दावा किया गया…… महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर उनतीस हजार दो सौ उन्नीस नए वोटर अचानक जुड़ गए, जो सामान्य से दोगुना है…….. गोवा में कांग्रेस ने ‘हाउस नंबर जीरो’ वाले वोटरों का मुद्दा उठाया……. जहां कई फर्जी नाम पाए गए…… यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि बीजेपी ‘वोट चोरी’ से चुनाव जीत रही है…..

राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने कई जगहों पर ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया…… लेकिन गुजरात का मामला इसलिए खास है क्योंकि यह बीजेपी का गढ़ है……. यहां बीजेपी तीस साल से सत्ता में है…… कांग्रेस का कहना है कि फर्जी वोटर जोड़कर बीजेपी अपना दबदबा बनाए रख रही है…… कांग्रेस ने अपनी जांच को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का नाम दिया है…… और उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट से वोटर लिस्ट ली…… और कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजा…… चौरासी सीट पर उन्होंने दो दशमलव चार लाख वोटरों की जांच की……

परिणाम चौंकाने वाले थे…. बारह दशमलव तीन वोटर फर्जी पाए गए…… कुल 30,000 फर्जी नाम पाए गए….. जिसमें एक ही नाम के कई आईडी, गलत पता, मृत व्यक्ति के नाम शामिल थे….. चावड़ा ने कहा कि अगर एक सौ बयासी विधानसभा सीटों की जांच की जाए…… तो बासठ लाख फर्जी वोटर मिल सकते हैं……. पार्टी अब हर सीट की जांच करेगी और चुनाव आयोग से शिकायत करेगी…… और उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हर कोई अपनी सीट की लिस्ट चेक करे और फर्जी नामों को हटवाए……

चुनाव आयोग ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है……. लेकिन नियमों के अनुसार, वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ना गंभीर अपराध है……. कोई भी व्यक्ति फॉर्म सात भरकर फर्जी नाम हटवा सकता है…… ईसीआई हर साल वोटर लिस्ट अपडेट करता है…… और दावे-आपत्तियां मांगता है……. लेकिन विपक्ष का आरोप है कि ईसीआई बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है…… पिछले कुछ सालों में ईसीआई पर कई सवाल उठे हैं…… दो हजार उन्नीस और दो हजार चौबीस चुनावों में ईवीएम की विश्वसनीयता पर बहस…… अब वोटर लिस्ट का मुद्दा जुड़ गया है…… विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आरोप सही हैं……. तो ईसीआई को स्वतंत्र जांच करानी चाहिए…….

गुजरात में फर्जी वोटरों का मुद्दा नया नहीं है…… दो हजार सत्रह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई जगहों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था…… हो हजार बाईस चुनाव में भी विपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों को दबाया……. लेकिन इस बार कांग्रेस ने सबूत के साथ आरोप लगाया है…… देशभर में फर्जी वोटर एक बड़ी समस्या है…… दो हजार चौबीस में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि वोटर लिस्ट साफ-सुथरी होनी चाहिए……. कई राज्यों में एनजीओ ने जांच की और लाखों फर्जी नाम हटवाए…… तेलंगाना में दो हजार तईस में पांच लाख फर्जी वोटर हटाए गए…… गुजरात में अगर बासठ लाख फर्जी हैं….. तो यह कुल वोटरों का बारह फीसदी है, जो बहुत ज्यादा है……

वोट चोरी लोकतंत्र की जड़ पर हमला है…… अगर फर्जी वोटरों से चुनाव जीते जाते हैं…… तो जनता की असली आवाज दब जाती है…… गुजरात जैसे राज्य में, जहां बीजेपी का दबदबा है…… ऐसे आरोप सत्ता की वैधता पर सवाल उठाते हैं…… विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मतदाताओं का विश्वास टूटता है…… और वोटिंग प्रतिशत कम होता है……. राहुल गांधी ने कहा है कि ‘वोट चोरी’ बीजेपी की रणनीति है……. और उन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक और अब गुजरात का उदाहरण दिया…….. अगर यह सही है, तो 2024 चुनावों के नतीजे पर सवाल उठ सकते हैं…….. कांग्रेस ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है…….. जिसमें वे हर राज्य में जांच करेंगे…….

 

Related Articles

Back to top button