अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो ईवीएम का इस्तेमाल होगा बंद : फारूक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू कश्मीर। नेशनल कॉन्फ्रें स (नेकां) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाती है, तो नई सरकार चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल बंद कर देगी। अब्दुल्ला ने कहा कि ईवीएम चोरी की मशीनें हैं और केंद्र की नई सरकार उन्हें नदी में फेंक देगी। उन्होंने कहा, जब आप वोट करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि वोट करते समय आवाज और रोशनी हो। अगर आपको रोशनी न दिखे तो वहां के अधिकारियों से पूछें, डरें नहीं। यह देखने के लिए वीवीपीएटी भी जांचें कि क्या आपका वोट सही चुनाव चिह्न पर डला है या नहीं।
अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में एक सार्वजनिक रैली के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी ईवीएम का उपयोग नहीं किया जा रहा है, लेकिन इसे केवल यहां हम पर थोपा गया है। डॉ. फारूक ने ईवीएम से मतदान बंद करने व मतपत्र पर लौटने का वादा किया। नेकां अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी पर देश में नफरत पैदा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर अपना हमला जारी रखा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी उन मुद्दों को भूल गए हैं, जिन्होंने उन्हें 2014 में शीर्ष पद तक पहुंचाया था।