NIRF रैंकिंग में IISc बेंगलुरू एक बार फिर टॉप, JNU और जामिया रहे इस स्थान पर

शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज सोमवार (12 अगस्त) को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज सोमवार (12 अगस्त) को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा कर दी है। यह घोषणा  शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत मंडपम में की। ऐसे में सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास टॉप पर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस रैंकिंग को आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जा कर चेक कर सकते हैं।

NIRF रैंकिंग में JNU और जामिया को मिला ये स्थान

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन गया है। देश-भर के उच्च शिक्षा संस्थानों की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष जारी की जाने वाली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग के इस वर्ष जारी 9वें संस्करण की यूनिवर्सिटी कटेगरी में IISc बेंगलूरू को एक बार फिर से पहली रैंक प्राप्त हुई है। इसमें कुल मिलाकर, विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा और वास्तुकला श्रेणियां शामिल किए गए हैं। ओवरऑल NIRF रैंकिंग में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी 10वें स्थान पर है। IIT मद्रास लगातार छठे साल भी टॉप पर रहा है।

NIRF Ranking 2024 के अनुसार टॉप 5 विश्वविद्यालय की लिस्ट में पहले स्थान पर आईआईएससी बैंगलोर है. दूसरे स्थान पर जेएनयू, तीसरे पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, चौथे पर मणिपाल यूनिवर्सिटी और बीएचयू पांचवे स्थान पर काबिज रहा है। मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स दिल्ली सर्वश्रेष्ठ, आर्किटेक्चर के लिए आईआईटी रुड़की टॉप पर है। फार्मेसी की बात की जाए तो जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय टॉप पर है।

DU के हिंदू कॉलेज को देश का टॉप कॉलेज किया घोषित

  1. इस साल कुल 10,885 संस्थानों ने NIRF 2024 के लिए आवेदन किया था।
  2. एनआईआरएफ 2024 के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान है।
  3. IISc बेंगलुरु को टॉप भारतीय विश्वविद्यालय, IIT मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग संस्थान चुना गया​ है।
  4. इनके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के हिंदू कॉलेज को देश का टॉप कॉलेज घोषित किया गया है।

ओवरऑल कैटेगरी में ​टॉप पर ये संस्थान 

  1. IIT मद्रास
  2. IISc बेंगलुरु
  3. IIT मुंबई
  4. IIA दिल्ली
  5. IIT कानपुर
  6. AIIMS दिल्ली
  7. IIT खड़गपुर
  8. IIT रूड़की रूड़की
  9. IIT गुवाहाटी
  10. JNU

 

Related Articles

Back to top button