12 बजे तक की बड़ी खबरें
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी न होने की राहत मिलने के बाद आज कुणाल मुम्बई की खार...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट से 7 अप्रैल तक गिरफ्तारी न होने की राहत मिलने के बाद आज कुणाल मुम्बई की खार पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज करवाने आ सकते है….. फिलहाल, 7 अप्रैल तक उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक लगाई गई है…..
2… कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत की ‘वैक्सीन मैत्री’ पहल की प्रशंसा की है….. और उन्होंने कहा कि इस पहल ने वैश्विक स्वास्थ्य कूटनीति में भारत की भूमिका को मजबूत किया….. और उसकी सॉफ्ट पावर बढ़ाई….. थरूर ने कहा कि भारत ने विकासशील देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर एक जिम्मेदार वैश्विक नेता के रूप में अपनी छवि मजबूत की…..
3… भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है….. इससे कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है…… जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द ही इस पर राहत देने का वादा किया था….. सुरजेवाला ने पिछले 10 वर्षों में टोल संग्रह में 500% की वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है….. उन्होंने कहा कि टोल बढ़ोत्तरी की मार भाजपाई विश्वासघात का जीता-जागता सबूत है…..
4… गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अनुशासनहीनता के लिए जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है….. और उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में एक कलश यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने….. और उनकी हत्या करने की साजिश रची गई थी……
5… जन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुमाल कामरा का बचाव किया है…… महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में पीके ने कहा कि कुणाल कामरा राजनीति नहीं करते…… और न ही उनके कोई गलत इरादे हैं…… जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं….. और उन्होंने गलत मकसद से टिप्पणी नहीं की थी…..
6… देश में धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है….. हालांकि, मध्य प्रदेश के भोपाल में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टियां बांधीं….. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विरोध का आह्वान किया था….. रमजान की आखिरी नमाज़ में भी इसी तरह का विरोध देखा गया था…..
7… चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया…… इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा….. और उन्होंने कहा कि बीजेपी कब्र और मस्जिद में घुस गई है…… महंगाई बेरोजगारी कैसे रुकेगी इस पर बात करने को तैयार नहीं है……
8… कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर पटना जा रहे हैं….. इस दौरे के दौरान वे पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे….. यह इस साल में उनका तीसरा बिहार दौरा होगा….. इससे पहले वे 18 जनवरी और 5 फरवरी को भी पटना आ चुके हैं……
9… कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अपने सिर्फ तीन कोर एजेंडे को लागू करने पर जुटी है….. ये एजेंडे हैं….. केंद्रीकरण, व्यावसायीकरण और सांप्रदायिकरण सोनिया गांधी ने कहा है कि हाई-प्रोफाइल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरूआत ने सरकार के वास्तविक मंशे को छिपा दिया है…… सरकार भारत के बच्चों और युवाओं की शिक्षा के प्रति बेहद उदासीन है……
10… महाराष्ट्र के बीड जिले में गुड़ी पड़वा और ईद से पहले एक मस्जिद में ब्लास्ट की घटना के बाद राजनीति शुरू हो गई है…… इसे लेकर समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने सवाल खड़े किए हैं…… और उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि धर्म देखकर कानूनी कार्रवाई ना करें, इंसाफ करें……