मोदी के गढ़ में मामूस से निर्भया जैसी दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, जिंदगी से जंग लड़ रही बच्ची
गुजरात के राजकोट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है... यहां 6 साल की एक बच्चे से रेप किया गया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मोदी- शाह के गढ़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.. जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है.. सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले सारे वादे धरे के धरे रह गए… बता दें गुजरात के राजकोट जिले में निर्भया कांड जैसी दरिंदगी की घटना सामने आई है..
अटकोट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र वाले एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया.. और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की छड़ डालकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.. पुलिस ने इस मामले में 35 साल के आरोपी रामसिंह को हिरासत में ले लिया है.. जो कि तीन बच्चों का पिता है.. घायल बच्ची का राजकोट के सरकारी बच्चों के अस्पताल में इलाज चल रहा है.. और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है..
पुलिस के मुताबिक यह घटना 4 दिसंबर को हुई जब बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे.. आरोपी रामसिंह ने बच्ची का अपहरण कर लिया.. और उसे पास के एक सुनसान स्थान पर ले गया.. वहां उसने बच्ची का मुंह बांध दिया.. और उसके साथ दरिंदगी की..
इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसके प्राइवेट पार्ट्स में एक फीट की लोहे की रॉड डालकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.. जब बच्ची के माता-पिता उसे ढूंढ रहे थे.. तो उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया.. वे उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए.. जहां से उसे राजकोट रेफर कर दिया गया..



