भाजपा की लापरवाही से दिल्ली की जनता परेशान: भारद्वाज

- आप नेता ने प्रदूषण को लेकर फिर घेरा, बोले- दूषित पानी पीने को मजबूर हैं दिल्लीवासी
- दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट फिल्टर करने में सक्षम नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एनजीटी में स्वयं भाजपा सरकार ने स्वीकार किया है कि हरियाणा के ड्रेन नंबर-6 से आने वाला सीवेज और औद्योगिक कचरा दिल्ली के ताजे पानी को दूषित कर रहा है। यह वही मुद्दा है जिसे आप सरकार वर्षों से उठाती रही, लेकिन तब भाजपा और उपराज्यपाल इसे प्रोपेगंडा कहकर खारिज कर देते थे। उन्होंने बताया कि आप सरकार के समय भी इंडस्ट्रियल वेस्ट का मुद्दा बार-बार उठाया गया था।
पार्टी ने ताजेवाला बैराज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत खनन और डीडी-8 व डीडी-2 नालों के माध्यम से सोनीपत और पानीपत के औद्योगिक कचरे के यमुना में मिलने के सबूत सार्वजनिक किए थे। उस समय भाजपा ने न केवल इन तथ्यों को नकारा, बल्कि हरियाणा सरकार ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कर दी थी। सौरभ भारद्वाज के अनुसार, जब हरियाणा से यमुना में इंडस्ट्रियल वेस्ट मिल जाता है, तो दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट उसे फिल्टर करने में सक्षम नहीं रहते। इस कारण पानी में अमोनिया का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्षों में अमोनिया का स्तर 6.5 पीपीएम से भी ऊपर पहुंच गया था, जबकि 2-2.5 पीपीएम तक का स्तर भी गंभीर माना जाता है। ऐसी स्थिति में वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्रों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ता है।
भ्रष्ट अधिकारियों को मिली पूरी छूट
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज होने के बावजूद न तो उन्हें हटाया गया और न ही एफआईआर कराई गई। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भाजपा पार्षद पंकज लूथरा ने शाहदरा जोन के डीसी पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन कार्रवाई के बजाय आरोपों पर उल्टा पार्षदों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया।
कूड़ा प्रबंधन में भाजपा पार्षदों के आरोपों पर आप ने खड़ा किए सवाल
एमसीडी में कूड़ा प्रबंधन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थायी समिति की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद राजपाल ने लगाए आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर हमला बोला है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जब भाजपा के पार्षद ही भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं, तब यह स्पष्ट है कि कूड़े के नाम पर बड़ी गड़बड़ी हो रही है। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियां निर्माण स्थलों से इक_ा मलबा लैंडफिल साइट पर कूड़े के रूप में डालकर उसे तौलवाती हैं और प्रति टन भुगतान एमसीडी से लेती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में कूड़ा नहीं उठ रहा, लेकिन इसके बावजूद ठेकेदारों को करोड़ों रुपये दिए जा रहे हैं। आप संयोजक ने कहा कि भाजपा पार्षदों के मुताबिक एमसीडी के 12 जोनों में एक भी उपायुक्त एमसीडी कैडर का नहीं है।



