एसएसबी के सामाजिक चेतना अभियान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जोर
लखनऊ। लखीमपुर में तृतीय वाहिनी एसएसबी की ओर से एकलव्य जनजाति आवासीय स्कूल चंदन चौकी में सामाजिक चेतना अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। तृतीय वाहिनी एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कोविड-19 से सुरक्षा हेतु बच्चों में मास्क, हाथ धोने हेतु साबुन व सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया। एसएसबी ने नारी सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति छात्राओं, ग्रामीणों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर तृतीय वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेट डीपी मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी ने एसएसबी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, सामाजिक जागरूकता कोविड-19, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में बताया गया। इस मौके पर कोतवाली इंचार्ज चंदन चौकी, स्कूल के शिक्षक तथा तृतीय वाहिनी एसएसबी के निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया, सीमा चौकी प्रभारी चंदन चौकी रोबिन सहित सैकड़ों स्कूली बच्चों ग्रामीण तथा एसएसबी जवान मौजूद थे।