चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच के होगा कांटे का मुकाबला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। यह मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले खेले हैं और जीते हैं। इसके अलावा, भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया भी है। ऐसे में फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को अनुभव और मनोबल दोनों में कीवियों की तुलना में बढ़त नजर आ रही है।
आपको बता दें कि 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमी फाइनल 2 खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा कर फाइनल में अपना कदम रख दिया है। बता दें कि अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC Champions Trophy का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
रोमांचक होगा भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला
भारत बनाम न्यूजीलैंड के हेड टू हेड वनडे फॉर्मेट रिकॉर्ड से ये साफ पता चलता है कि भारत का पड़ला भारी रहा है। वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना 119 बार हो चुका है। इस हेड टू हेड मुकाबले में भारत ने 61 बार न्यूजीलैंड को रौंदा है। हालांकि भारत को न्यूजीलैंड ने 50 बार शिकस्त दी है और 7 मुकाबले बिना किसी परिणाम के रहे।
भारत के पास कुछ ऐसी ही स्थिति वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भी थी। इसलिए, ICC नॉकआउट प्रतियोगिता के फाइनल में जो टीम बेहतर तरीके से दबाव झेलेगी, वह विजेता होगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पांच बार क्वालीफाई कर चुकी है, तो न्यूजीलैंड तीसरी बार फाइनल में पहुंच रही है। भारतीय टीम के पास 9 मार्च को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का हिसाब चुकाने का सुनहरा अवसर है।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो वनडे क्रिकेट के बड़े महारथी हैं। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर हैं। न्यूजीलैंड की सनसनी रचिन रविंद्र ने पांच वनडे शतक अभी तक लगाए हैं। यह पांचों शतक आईसीसी टूर्नामेंट में ही आए हैं। भारत को उनसे सावधान रहना होगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- केन विलियमसन भी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं।
- भारत के खिलाफ भी मौजूदा टूर्नामेंट में भी शानदार पारी खेली है।
- विलियमसन और विराट कोहली का बल्ला सही समय पर गरज रहा है।
- फाइनल में दोनों टीमों के साथ इन दो दिग्गजों के बीच की भिड़ंत भी देखने लायक होगी।