‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में PM ने स्टूडेंट्स को दिया ‘क्रिकेट’ से जुड़ा मंत्र
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-11.53.18-AM.jpeg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम आज (10 फरवरी) से शुरू हो गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम में 3 करोड़ से अधिक बच्चों के साथ जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं। इस खास कार्यक्रम के आठवें संस्करण में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और जाने माने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलेब्रिटी फिटनेस कोच रुजुता दिवेकर,न्यूट्रिशनिस्ट सोनाली सभरवाल, विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और टेक्निकल गुरु जी (गौरव चौधरी) भी भाग ले रहे हैं।
आठवें संस्करण में ये हस्तियां कर रही शिरकत
पीएम ने स्टूडेंट्स से कहा कि परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना है, आप पर प्रेशर है, उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलते वक्त स्टेडियम से आवाज आती है। कोई कहता है फोर, कोई कहता है सिक्सर, लेकिन बैट्समैन क्या करता है? वो उस बॉल को देखता है। अगर वो इसी सब में लग जाए कि क्राउड ने सिक्सर कहा है लगा दूं तो वो आउट हो जाएगा। जिसका मतलब ये है कि वे प्रेशर परवाह नहीं करता है, उसका पूरा ध्यान बॉल पर होता है।
पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से कहा कि अगर आप भी उस प्रेशर को मन में न लेते हुए अपना ध्यान आज मैंने इतना पढ़ना तय किया था, ये अगर कर लेते हैं तो आप आराम से उस प्रेशर से अपने आपको निकाल लेते हैं। अगर आप उस प्रेशर को न लेते हुए अपना ध्यान इस पर लगा दें कि आज मुझे इतना पढ़ना है, तो आप आराम से कर लेंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- प्रधानमंत्री विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं से पहले देश भर के परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को संबोधित करते हैं ताकि बच्चों को परीक्षा के तनाव से बचाने में मदद मिल सके।
- यह कार्यक्रम छात्रों और उनके माता-पिता, शिक्षकों के साथ सीधे संवाद से तथा वीडियो कॉफ्रेंसिग माध्यम से संचालित किया जाता है।
- ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए देश भर में रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक पंजीकरण कराए गए हैं।