दिल्ली हार के बाद सताया पंजाब में टूटने का डर, विधायकों को केजरीवाल ने किया तलब, कांग्रेस का दावा पंजाब में टूट जाएगी आप
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-3.21.24-PM.jpeg)
नई दिल्ली। दिल्ली में करारी हार के तुरंत बाद अब आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में गतिविधियां तेज हो गई हैं। दल बदल की अटकलों के बीच खबर है कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों को दिल्ली तलब किया है। हाल ही में कांग्रेस ने दावा किया था कि बड़ी संख्या में आप विधायक दूसरे दलों में जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, किसी आप नेता की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस दावे को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों और मंत्रियों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। यह मीटिंग 11 फरवरी को बुलाई गई है। खबर है कि पार्टी विधायकों से मंगलवार को सभी कामों को रद्द कर कपूरथला हाउस में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। हालांकि, बैठक का एजेंडा क्या होगा, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। खास बात है कि पहले 6 फरवरी को होने वाली पंजाब कैबिनेट की मीटिंग को 10 फरवरी कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे 13 फरवरी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि दिल्ली गंवाने के बाद पार्टी नेतृत्व का ध्यान अब पंजाब की ओर है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि केजरीवाल विधायकों से वोटरों से जुडऩे जैसी बात कर सकते हैं। वहीं कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब में मध्यावधि चुनाव की संभावनाएं जताई हैं। उन्होंने कहा, पंजाब को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। पंजाब में आप विधायकों का झुंड बिखर जाएगा। उनकी पार्टी के कम से कम 35 विधायक दल बदल के लिए तैयार हैं। दिल्ली के नतीजे पंजाब में आप की तरफ से किए गए भ्रष्टाचार के बारे में भी खुलासा करेंगे, जो शराब घोटाले और धान खरीदी में इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में सामने आया है। अब सब खुलकर सामने आएगा।