दिल्ली विधानसभा चुनाव के सियासी माहौल में और बढ़ी गर्माहट
आप पर कांग्रेस और बीजेपी का हमला तेज
भाजपा की सरकार बनी तो दिल्लीवासियों को हर महीने 25 हजार का होगा नुकसान : केजरीवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। जहां एक तरफ आम आमदी पार्टी ने इस बार पहले से अच्छा प्रदर्शन करने के दावा किया है। वहीं भाजपा-कांग्रेस ने भी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक कट्टर भाजपा समर्थक से हुई, उसने पूछा अरविंद जी, अगर आप हार गए तो क्या होगा?
मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा, अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढऩे जाते हैं, तो उसने कहा- सरकारी स्कूूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं। फिर मैंने पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा- कहीं नहीं। मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा – ये सब चीजें बंद हो जाएंगी और आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।
मैंने उससे कहा कि राजनीति और भाजपा को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो। उसने कहा- मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है? आपका भाई होने के नाते – मैं आपसे इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करता हूं – भाजपा छोडऩा या न छोडऩा आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।
आप के सात विधायकों का इस्तीफा केजरीवाल की हार के संकेत : देवेन्द्र
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों के इस्तीफे से उसमें आंतरिक कलह और भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। दरअसल इन विधायकों ने पार्टी के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए सीधे अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। यादव ने दावा किया कि आगामी पांच फरवरी के चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सहित आप के प्रमुख नेता हार का सामना करेंगे। पिछले कुछ महीनों में आप के कई नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं, जिससे संकेत मिलता है कि आठ फरवरी को चुनाव परिणामों के बाद पार्टी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। यादव ने आप सरकार पर विभिन्न घोटालों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला, शीश महल में करोड़ों का घोटाला, डीटीसी, दिल्ली जल बोर्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, यमुना और प्रदूषण के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ हैं। इन घोटालों को अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अंजाम दिया गया और सीएजी की 14 रिपोर्ट्स को सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया।
केजरीवाल का मतलब है, भ्रष्टाचार, चोरी, लूट व कमीशन : सचदेवा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिखरने लगी है। विषय यह नहीं है कि विधायक व पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। विषय यह है कि उन्होंने कहा क्या है, उन्होंने कहा कि जिस तरह का विश्वास अरविंद केजरीवाल ने शुरू में अर्जित करने की कोशिश की थी, अब पार्टी से जुड़े लोग स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्हें अब केजरीवाल और आप पर भरोसा नहीं है। वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि इनका साथ छोडऩे वालों में अन्ना हजारे से शुरू हुई फेहरिस्त अब आठ विधायकों तक पहुंच चुकी है। हर वह आदमी जो दिल्ली में विकास चाहता है, वह इनके साथ रह ही नहीं सकता क्योंकि केजरीवाल का मतलब है, भ्रष्टाचार, चोरी, लूट व कमीशन। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी, यह उनका निजी निर्णय रहा, लेकिन हर वह व्यक्ति पार्टी छोड़ेगा जो दिल्ली को विकसित देखना चाहता है। पार्टी छोडऩे वाले समझ चुके हैं कि केजरीवाल ने ना केवल दिल्ली की जनता, बल्कि उन्हें भी धोखा दिया है। सिलसिला यहां थमने वाला नहीं है और यह क्रम जारी रहेगा।
’मुस्लिमों के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन को रोकें नायडू व नीतीश’
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन बिल के लिए पत्र लिख मांगी मदद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर संसद में प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को रोकने का आग्रह करते हुए कहा है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। मुफ्ती ने नायडू और कुमार को संयुक्त रूप से एक पत्र लिखकर कहा कि दोनों देश के संविधान में विश्वास करते हैं और लगातार गंगा-जमुना भाईचारे की भावना का समर्थन करते हैं।
मुफ्ती ने पत्र में लिखा कि एनडीए के प्रमुख सदस्यों के रूप में आप इस मामले को प्रभावित करने और हमले को रोकने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात हैं। मैं ईमानदारी से आपसे हस्तक्षेप करने और इस विधेयक को हमारी राष्टï्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने से रोकने का आग्रह करता हूं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने कहा कि प्रस्तावित संशोधन न केवल मुस्लिम समुदाय के हितों का खंडन करता है, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला भी है। मुफ्ती ने कहा, यह गहरा विभाजनकारी बिल बहुसंख्यकवाद की स्पष्ट अभिव्यक्ति है जिसने 2014 से कट्टरता को बढ़ावा दिया है और मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर धकेल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जेपीसी के प्रति विपक्ष द्वारा उठाई गई शंकाओं की घोर उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस असंवैधानिक और सत्तावादी बिल से सबसे अधिक प्रभावित समुदाय से परामर्श करने के किसी भी वास्तविक प्रयास के बिना परामर्श की कवायद हास्यास्पद लगती है। वक्फ के स्वामित्व वाली संपत्तियों के सुधार के रूप में तैयार किया गया, इसका असली उद्देश्य वक्फ अधिनियम की नींव को कमजोर करना है, जो धार्मिक और धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए समर्पित संपत्तियों की रक्षा और संरक्षण करना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के बारे में गांधी के दृष्टिकोण का सार बदला जा रहा है, जिससे देश को बांधने वाले धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत के दिल पर प्रहार करता है जो विविधता, बहुलवाद और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल मूल्यों पर पनपता है। इस बीच श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य रुहुल्लाह मेंहदी ने भी कहा है कि कुमार और नायडू दोनों को विधेयक के समर्थन में मतदान नहीं करना चाहिए।
लखनऊ स्वच्छता अभियान के विरोध में उतरे सफाईकर्मी
एलएसए के अधिकारियों ने की महिला से धक्का-मुक्की
मामला थाने में पहुंचा, पार्षद व नगर निगम अधिकारी भी समर्थन में
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। काली जी हुसैनाबाद दौलतगंज मल्लाही टोला भवानी गंज में सुबह 9 बजे वार्ड के सभी कर्मचारी लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) के विरोध में एक जुट जमा थे। तभी चौक चौराहे पर उसी समय एलएसए के कुछ अधिकारी आए और बोले अपने नाम सभी लोग दर्ज कराओ नेता गिरी यहां पर न करो इसी बीच एक महिला से धक्का-मुक्की होने लगी। मामले की जानकारी मिलने पर मेयर सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी पहुंच गये। कर्मचारियों व पार्षदों ने कहा जब तक एलएलए को हटाया नहीं जाएगा वह कोई बात नहंी करेंगे।
इससे पहले पार्षद अनुराग मिश्रा ने महिला कर्मचारी से धक्का मुक्की देख मामले को शांत कराया और सभी लोगों को थाने भेज दिया। उसके बाद एलएसए के जोनल अधिकारी के ड्राइवर अमन ने माफीनामा लिख कर थाने में दिया। जिसके बाद थाने से मामला शांत हुआ। जिसके बाद अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव पहुंचे जोन 6 कार्यालय जहां उन्होंने सभी पार्षदों से बातचीत की और सभी पार्षदों से कहा स्थिति यथावत रहेगी जिसके बाद कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग एलएसए कंपनी के साथ काम नहीं करेंगे।
सफाईकर्मी या अधिकारी गुंडागर्दी न करें : अनुराग मिश्रा
पार्षद अनुराग मिश्रा ने एलएसए से त्यौहारों पर अतिरिक्त सफाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सफाई बाजारों में सफाइ टीमें रहे और कोई भी सफाई कर्मी या अधिकारी गुंडागर्दी न करें। निजी कंपनी को काम दिए जाने से संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है। पार्षद भी कर्मचारियों के समर्थन में आए गए हैं। इस दौरान सीबी सिंह,अनूप कमल,मनीष रस्तोगी,पंकज पटेल,गुलशन अब्बास,नरेश चौरसिया, लईक आगा,बादशाह गाजी,रजनी गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि,संतोष राय पंकज पटेल,नागेंद्र सिंह,राम अवतार कन्नौजिया मौजूद रहे।
राज्यपाल रवि तमिलनाडु सरकार के खिलाफ काम कर रहे: एम के स्टालिन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्यपाल आर. एन. रवि पर सभी मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ काम करने का शुक्रवार को आरोप लगाया।
राज्यपाल के हालिया आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि रवि सभी मामलों में राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगाते रहे हैं और यह सिर्फ एक या दो मुद्दों पर ही नहीं है। रवि ने यहां संग्रहालय परिसर में गांधी स्मृति कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन पर निशाना साधा था। वहीं, राज्य द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए खोज समितियों में यूजीसी अध्यक्ष के नाम को शामिल करने की उनकी (राज्यपाल) मांग राजभवन और सरकार के बीच असहमति के हालिया मुद्दों में से थे।
यहां उत्तरी चेन्नई विकास योजना से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता के लिए जो विकास कार्य किए हैं, राज्यपाल उसके प्रति विपरीत रुख अपना रहे हैं और वह ऐसा करना जारी रखे हुए हैं। कुलपतियों की नियुक्ति से संबंधित मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही इस मामले को उच्चतम न्यायालय में ले जा चुकी है और इस पर चार फरवरी को सुनवाई होगी।
केंद्र सरकार व आरएसएस पर भडक़े स्वामी निश्चलानंद
बोले- अंग्रेजों और मुगलों ने देश में लंबा शासन किया लेकिन कभी आतंकवादी को शंकराचार्य नहीं बनाया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर और जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने स्पष्ट और बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने सत्ता पक्ष और विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा।
स्वामी निश्चलानंद ने नकली शंकराचार्य के मुद्दे पर सरकार को घेरा। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा अंग्रेजों और मुगलों ने देश में लंबा शासन किया, लेकिन कभी आतंकवादी को शंकराचार्य नहीं बनाया। अब नकली जगद्गुरुओं और नकली शंकराचार्यों की भरमार हो गई है, उन्होंने ये भी कहा कि एक आतंकवादी को शंकराचार्य बना कर हर जगह घुमाया जा रहा है और उसे आरएससएस के कार्यालय में भी ठहराया गया है, उनके मुताबिक शंकराचार्य को परंपरागत रूप से चुना जाना चाहिए ताकि लोग उनका अनुसरण कर सकें और धर्म लाभ हासिल कर सकें। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि चाहे उन्हें लाखों आतंकवादी और अराजकतत्व घेर लें वह किसी से डरने वाले नहीं हैं। स्वामी निश्चलानंद ने देशभर में सनातन बोर्ड के गठन की जरूरत पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि यदि शंकराचार्य अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करें तो ऐसी कोई जरूरत नहीं होगी। उनका मानना है कि देश में कोई भी समस्या हो उसका समाधान यहां मौजूद है और उसे बाहर से आने की आवश्यकता नहीं है।
स्वामी ने अमित शाह से नकली शंकराचार्य पर बातचीत की
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में कहा पिछले दिनों अमित शाह मेरे पास आए थे और जब मैंने नकली शंकराचार्य पर उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वे मेरे पास ही आते हैं, मैंने उन्हें जवाब दिया कि नकली को खड़ा करते हो और कहते हो कि मेरे पास ही आते हो।