यूपी में सपा-कांग्रेस में बन गई बात, इतनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस !

लखनऊ। पश्चिम बंगाल और बिहार में इंडिया गठबंधन के अंदर मची उथल-पुथल के बीच अब लगता है कि यूपी में इंडिया गठबंधन में समीकरण सही बैठ गए हैं। दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके ये जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बात बन गई है और समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर अपने अधिकारिक अकाउंट के जरिए यह ऐलान करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्‍छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’

अखिलेश के इस ट्वीट के बात लगा कि अब गठबंधन पक्का हो गया है, लेकिन तभी कांग्रेस की ओर से इस गठबंधन पर असहमति जताई गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि अभी बातचीत जारी है। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राय ने कहा कि अखिलेश यादव का ये जो ट्वीट आया है इस पर मुकुल वासनिक के नेतृत्‍व में बनी कमेटी निर्णय ले रही है। बहुत ही सकारात्‍मक और बहुत ही अच्‍छे वातावरण में बातचीत चल रही है और इसका परिणाम बहुत ही जल्‍द मजबूत आने वाला है।

फिलहाल भले अभी बात कंफर्म न हो, लेकिन ये तो साफ है कि यूपी में गठबंधन में बहुत ही जल्द बात बनने वाली है।

Related Articles

Back to top button