यूपी में कहीं घटे तो कही बढ़े तेल के दाम, जाने अपने शहर का हाल

लखनऊ। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. 24 नवंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.56 फीसदी यानी 0.43 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ क्रूड का भाव गिरकर 76.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूट की कीमत 0.28 फीसदी यानी 0.23 डॉलर प्रति बैरल चढक़र 81.65 डॉलर प्रति बैरल हो गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.
यूपी के आगरा में पेट्रोल 15 तो डीजल 16 पैसे चढक़र क्रमश: 96.63 और 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 80 पैसे महंगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर हो गया. तो वहीं डीजल 78 पैसे चढक़र 90.64 रुपये प्रति लीटर हो गया.
वहीं नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 6-6 पैसे बढक़र क्रमश: 96.65 और 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बुलंदशहर में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 97.30 और डीजल 28 पैसे चढक़र 90.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
कानपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. यहां पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 96.46 और 89.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 67-65 पैसे गिरकर क्रमश: 96.89 और 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
गोरखपुर में तेल के दाम में 14 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.74 तो डीजल 89.92 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 10-10 पैसे सस्ता हो कर 96.47 और 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

Related Articles

Back to top button