वाराणसी में पुलिस की बदमाशों संग मुठभेड़, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

वाराणसी शहर में लगातार हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं से परेशान पुलिस को रविवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। एक सटीक कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली निवासी शातिर टप्पेबाज मोहम्मद सलीम को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। सलीम के दो साथी सोनू और जसीम को भी मौके से भागते वक्त पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई जैतपुरा थाना क्षेत्र के नख्खीघाट इलाके में हुई, जहां पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों के मद्देनज़र चेकिंग अभियान चला रखा था। जैसे ही पुलिस ने सलीम को रुकने का इशारा किया, वह बाइक छोड़कर भागने लगा और पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें सलीम के पैर में गोली लग गई और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने सलीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस संयुक्त ऑपरेशन में चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा और जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद थे। दोनों थानों की टीम ने मिलकर पूरे घटनाक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
पक गए आरोपियों की पहचान:
मोहम्मद सलीम, निवासी दिल्ली (घायल अवस्था में गिरफ्तार)
सोनू, गिरफ्तार
जसीम, गिरफ्तार
पहले भी कर चुके हैं वारदात
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी 1 जून को चेतगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ टप्पेबाजी की घटना में भी शामिल थे। पुलिस अब इनके अपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इनका संबंध किसी अंतरराज्यीय गिरोह से तो नहीं है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडीसीपी काशी ज़ोन सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस इस कार्रवाई को वाराणसी में टप्पेबाजी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मान रही है।



