मक्का से भरी पिकअप पलटी, चार की मौत, 15 से ज्यादा घायल

बिहार के सारण जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास छपरा-हाजीपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पिकअप वैन मक्का से लदी हुई थी और दिघवारा से हाजीपुर के लिए निकली थी। वैन में मक्का के साथ करीब 20-22 लोग भी सवार थे, जो वैशाली जिले के सराय इलाके में मक्का भूनवाने जा रहे थे। सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार में दौड़ रही पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई जब उसका एक टायर फट गया। टायर ब्लास्ट होते ही वैन सड़क पर पलट गई और उसमें सवार सभी लोग इधर-उधर जा गिरे। चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे।
हादसे की जानकारी मिलते ही नयागांव पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। हाजीपुर सदर अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



