बिहार में सीएम फेस को लेकर -RJD-कांग्रेस में तकरार, INDIA गठबंधन ने इस दिन बुलाई बैठक

बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राजद यानी रज्ड और कांग्रेस के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं। जहां एक ओर राजद ने तेजस्वी यादव को आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राजद यानी रज्ड और कांग्रेस के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं। जहां एक ओर राजद ने तेजस्वी यादव को आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि सीएम फेस चुनाव के बाद तय किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। सभी प्रमुख दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। कोई जनसभा कर रहा है, कोई यात्रा निकाल रहा है तो कहीं रणनीतिक बैठकों का दौर जारी है।

तेजस्वी को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता- लालू
एनडीए इधर अपनी बैठक तो कर ही रहा है, एनडीए के नेता चिराग पासवान भविष्यवाणी कर रहे हैं चुनाव तक महागठबंधन बिखर जाएगा और राजद कांग्रेस अलग चुनाव लड़ेंगे. पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. इस पर कांग्रेस के सुर अलग हैं. बहरहाल इन उलझनों को ही सुलझाने के लिए 17 अप्रैल को पटना में बैठक बुला ली गई है. अब देखना होगा कि इस बैठक में सबके सुर मिलते हैं या और बेसुरे होंगे.

चुनाव तक महागठबंधन बिखर जाएगा- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई महागठबंधन के भीतर ही चल रही है. पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है वही चिंता हमारी भी है लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई? 90 के दशक में पीढ़ियां मजबूर हो गईं. देहात छोड़कर दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में जाने के लिए क्योंकि राजद की सरकार ने बिहार में जंगल राज का माहौल बना दिया था. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उस नींव को तैयार किया है. आने वाले समय में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व्यवस्था को इतना मजबूत करेगी कि न केवल पलायन रुकेगा बल्कि रिवर्स माइग्रेशन की भी शुरूआत होगी. मैं मानता हूं कि विधानसभा चुनाव आते-आते कांग्रेस-राजद के बीच मतभेद इतने बढ़ेंगे कि वे लोग अलग होकर चुनाव लड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button