जनता की समस्याओं को उठाने के लिए बना इंडिया गठबंधन : राघव

आप सांसद बोले- मैं सनातन धर्म से हूं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद और नेता राघव चड्ढा ने सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के कुछ छोटे नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को इंडिया गठबंधन का आधिकारिक बयान नहीं माना जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह की टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह गठबंधन का बयान है।
देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों को उठाने के लिए गठबंधन बनाया गया है। चड्ढा ने आगे कहा कि मैं सनातन धर्म से हूं। मैं ऐसे बयानों की निंदा और विरोध करता हूं। इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए। किसी भी धर्म पर ऐसी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला बोल रही है। गौरतलब हो कि तमिलनाडु के नेता उदयनिधि के बयान के बाद से ही भाजपा गठबंधन पर मुखर है। इस मामले सोनिया व राहुल की चुप्पी पर भी वह सवाल उठा रही है इस बीच राघव का बयान आया है।

Related Articles

Back to top button