भारत का लगातार सातवीं टी20 सीरीज पर कब्जा

- दक्षिण अफ्रीका को अंतिम मैच में 30 रन से हराकर 3-1 से जीती सीरीज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। भारत ने पांचवां टी20 मुकाबला 30 रन से जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर लगातार सातवीं टी20 सीरीज अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत ने विश्व चैंपियन बनने के बाद से सात टी20 सीरीज और एशिया कप अपने नाम किया। भारत 2023 से टी20 में अजेय है।
दिलचस्प बात यह है कि भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह 35 मैचों में 21वीं जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने अपने करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा और 65 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें बुमराह ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इससे पहले, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई, जिसे कॉर्बिन बॉश ने तोड़ा। इस दौरान अभिषेक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन भी पूरे कर लिए। अभिषेक सबसे कम गेंदों में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 528 गेंदों में हासिल की। दूसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी : बंगाल की तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे मोहम्मद शमी
कोलकाता। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टू्र्नामेंट के लिए बंगाल की टीम घोषित हो गई हैं। शमी लंबे वक्त से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें लगातार बंगाल की टीम में जगह मिल रही है। चोट से उबरने के बाद बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वर्तमान सत्र में अभी तक सभी प्रारूप में 36 विकेट लिए हैं। शमी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से हुई जिसमें शमी ने चार मैच में 18.60 के औसत से 20 विकेट लिए। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सात मैचों में 14.93 के औसत से 16 विकेट हासिल किए। बंगाल की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और मुकेश कुमार भी शामिल हैं।



