दूसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतरेगा भारत
नीतीश रेड्डी को मिलेगा एक और मौका

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं। हालांकि, खराब मौसम और बारिश के चलते प्रैक्टिस में बाधा पड़ी है। अरुण जेटली स्टेडियम में काली और लाल, दोनों मिट्टी की पिच हैं। दूसरा टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। ऐसे में यहां बल्लेबाजों की मौज होगी। हालांकि, दूसरे दिन के बाद जब पिच सूख जाएगी तो स्पिनर्स को मदद मिलना भी शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम अपने विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करेगी।
इसकी पुष्टि टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने की है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन नीतीश को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तैयार करने की दीर्घकालिक योजना के तहत एक और मौका देना चाहता है। डेशकाटे ने कहा, मैं कहूंगा कि संयोजन में बदलाव की संभावना नहीं है। आंध्र प्रदेश के 22 वर्षीय नीतीश को पिछले टेस्ट में सीमित अवसर मिला था, लेकिन कोचिंग स्टाफ उन्हें भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देख रहा है। सहायक कोच ने कहा, हमें लगता है कि उन्हें एक और अवसर देना और टीम के संतुलन को बनाए रखना सही रहेगा। वह एक शानदार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। भारत के स्पिन विभाग में पहले से ही रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे तीन विश्वस्तरीय विकल्प मौजूद हैं जिनके पास समान कौशल है। डेशकाटे ने स्वीकार किया कि इस गहराई के कारण नीतीश के लिए लगातार अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल हो जाता है लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ी बेहतर ही होता है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दो चरणों में 15 अक्टूबर को रवाना होगी भारतीय टीम
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम 15 अक्तूबर को दो चरणों में दिल्ली से रवाना होगी। यात्रा की अंतिम रूपरेखा लॉजिस्टिक्स और टिकटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र के हवाले से कहा, खिलाडिय़ों का एक दल सुबह रवाना होगा, जबकि दूसरा समूह बिजनेस क्लास टिकटों की उपलब्धता के आधार पर शाम की उड़ान से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ेगा। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, साथ ही नवनियुक्त उपकप्तान श्रेयस अय्यर, टीम के बाकी सदस्यों के साथ रवाना होने से पहले नई दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे। सूत्र ने बताया, विराट और रोहित या तो रवाना होने वाले दिन या उससे एक दिन पहले दिल्ली पहुंच जाएंगे। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्तूबर को पर्थ में खेला जाएगा।



