पीड़ित परिवारों से मिलेंगे नेता प्रतिपक्ष

- कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कथित जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में राहुल गांधी के छिंदवाड़ा दौरे की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुष्टि की है कि राहुल इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आ सकते हैं, हालांकि उनके दौरे की तारीख और विस्तृत कार्यक्रम अब तक औपचारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह मानवीय संवेदना के आधार पर किया जा रहा है, जबकि भाजपा इसे राजनीतिक प्रतिक्रिया मान रही है।
कांग्रेस ने लगातार इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि अब तक न तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई है और न ही पीडि़त परिवारों को न्याय मिला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के बयान को भी असंवेदनशील बताया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि राहुल का छिंदवाड़ा दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय आधार पर है। वे पीडि़त परिवारों से मिलकर उनके दुख को साझा करना चाहते हैं और उनकी आवाज़ को मजबूत करेंगे। यह समय राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है। भाजपा सरकार को अब बहाने नहीं, साफ जवाब देने की जरूरत है कि अब तक इस पूरे मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
श्रीसन मेडिकल्स के मालिक एस रंगनाथन गिरफ्तार
प्रदेश में जानलेवा कोल्ड्रिफकफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीसन मेडिकल्स के मालिक एस रंगनाथन को गिरफ्तार किया है। इससे पहले छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के चेन्नई की श्री सन फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक रंगनाथन पर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। अब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाया जाएगा।



