सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा भारत

  • कल केनिर्णायक मुकाबले के लिए भारत-अफ्रीका की टीमें पहुंचीं विशाखापत्तनम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
विशाखापत्तनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल एक-एक मैच जीतकर 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुरुवार को विशाखापत्तनम पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हराया था।
इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया था। भारतीय टीम कल के इस मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए बैटिंग और बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक में पूरा जोर लगाना होगा। यह मुकाबला डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर बल्लेबाज चौके और छक्कों की बारिश कर देते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और साउथ अफ्रीका मैच में भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

सैमसन की तूफानी पारी: केरल ने मुंबई को 15 रन से हराया

लखनऊ। तेज गेंदबाज केएम आसिफ के पांच विकेट और संजू सैमसन की तूफानी पारी की बदौलत केरल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रूप ए मुकाबले में गत चैंपयन मुंबई को 15 रन से हराकर उलटफेर किया। मुंबई को इस टी20 टूर्नामेंट में अपने पांच मैचों में पहली हार मिली लेकिन फिर भी टीम 16 अंक के साथ ग्रूप में शीर्ष पर है। वहीं केरल अपनी तीसरी जीत के साथ 12 अंक से पांच टीमों के इस पूल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि आंध्र भी 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। केरल नेट रन रेट में आंध्र से थोड़ा पीछे है। स्टार खिलाडिय़ों से सजी मुंबई टीम 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर की अगुआई वाली मुंबई की टीम में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल थे। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 178 रन बनाए। संजू सैमसन ने 28 गेंद में 46 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button