भारत ने बांग्लादेश से जीती टी-20 सीरीज

  • दूसरे मैच में टीम ने 86 रनों से हराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 86 रन से हराया। यह टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने अर्धशतक लगाया। जवाब में बांग्लादेश टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 41 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। संजू सैमसन ने 7 गेंदों पर 10 रन, अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर 15 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए। इसके बाद नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह ने चौथे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। 14वें ओवर में नीतिश रेड्डी कैच आउट हुए। उन्होंने 34 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौकों के साथ ही 7 छक्के भी लगाए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह कैच आउट हुए। रिंकू ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की धुंआधार पारी खेली। उनके अलावा रियान पराग ने 15 रन, हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती का खाता नहीं खुला। अर्शदीप सिंह ने 6 रन बनाये और मयंक यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय महिलाओं नेे श्रीलंका को 82 रनों से रौंदा

महिला टी20 वल्र्ड कप 2024 में भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी ने भारत को बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत से भारत के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। भारत ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अभी तक बल्ले से फेल रहीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। इस दौरान मंधाना ने 38 गेंद पर 50 रन और शेफाली वर्मा ने 40 गेंद पर 43 रन बनाए। मंधाना रन आउट हुईं। भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी उठाई। जेमिमा के आउट होने के बाद भी कौर की तूफानी बल्लबाजी जारी रही और 27 गेंद में नाबाद 52 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। और कोई बल्लेबाज मैदान पर नहीं रू क सका जिसके चलते पूरी टीम 90 रन पर ढेर हो गई।

Related Articles

Back to top button