भारतीय महिला अंडर-19 टीम दूसरी बार चैंपियन
- टी20 विश्व कप केफाइनल में द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराया
- पीएम मोदी ने दी बधाई, कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी सराहा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कुआलालंपुर। भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी तब शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी।
जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। गोंगाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है। वहीं, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव तथा सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी युवा महिला टीम के प्रदर्शन को सराहा है।
अभिषेक की रिकॉर्ड पारी, भारत ने 4-1 से नाम की सीरीज
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में 150 रनों के अंतर से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को साल 2023 में 168 रन से हराया था। अभिषेक शर्मा की आक्रामक शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन बना पाई और ऑलआउट हो गई। इस तरह सूर्यकुमार यादव की टीम ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अभिषेक ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और फिर 37 गेंदों में एक शानदार शतक पूरा किया। अभिषेक ने 54 गेंद में 135 रन बनाए।