बिहार चुनाव: AIMIM के गढ़ में गरजीं इकरा हसन, कहा- समझदारी से बदलें सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गातिविधियां तेज हो गई है। सभी दल अपने- अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गातिविधियां तेज हो गई है। सभी दल अपने- अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सूबे में लगातार रैलियों और जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के सांसद इकरा हसन भी बिहार पहुंची। उन्होंने किशनगंज में इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार सऊद आलम के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

सभा के दौरान इकरा हसन ने मौजूदा सरकार पर रोजगार के मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब वक्त आ गया है सरकार बदलने का उन्होंने लोगों से समझदारी और जूझबूझ के साथ वोट देने की अपील की। और महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की सलाह दी।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सूबे
में ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन भी
बिहार में प्रचार के लिए पहुंचीं. उन्होंने किशनगंज में महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए एक रैली को संबोधित किया.

इकरा हसन ने किशनगंज के कस्बा पोवाखाली में महागठबंधन के उम्मीदवार सऊद आलम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सांसद इकरा हसन रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कि मौजूदा सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती, यहां के लोगों की तरक्की नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि ये बिहार के लोगों के लिए सुनहरा मौका है कि सभी लोग एकजुट होकर इस सरकार को बदलने का काम करें.

इसके आगे इकरा हसन ने कहा कि इस सरकार को तभी बदला जा सकता है जब लोग सूझबूझ और समझदारी के साथ ये आंकड़े जोड़े कि इस सरकार को हरा कौन सकता है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन इसीलिए बना है. सांसद ने लोगों से RJDके प्रत्याशी सऊद आलम के पक्ष में वोट करने की अपील की.

सांसद की रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सोशल मीडिया पर इकरा हसन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया ‘आज बिहार की विधानसभा ठाकुरगंज जिला किशनगंज के कस्बा पोवाखाली में महागठबंधन के उम्मीदवार सऊद आलम जी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया’.

9 जगहों पर होंगी जनसभाएं
बताया जा रहा है कि कैराना की सांसद इकरा हसन बिहार में 9 जगहों पर जनसभाओं को संबोधित कर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी. हसन का कार्यक्रम ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ जहां उन्होंने RJD प्रत्याशी सऊद आलम के समर्थन में रैली की . इसके बाद वह किशनगंज विधानसभा में तैयबपुर चौक, चिचवाबारी चौक और छत्तरगाछ में कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगी. आखिर में वो कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में बेलवा चौक और सालकी चौक पर RJD प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में जनसभा करेंगी.

AIMIM का गढ़
एक तरफ AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार किशनगंज का दौरा कर रहे हैं. ये उनका गढ़ रहा है. किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. AIMIM ने पिछले चुनावों में इन इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और इस बार पार्टी उम्मीद कर रही है कि वह बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. यही वजह है कि AIMIM असदुद्दीन ओवैसी यहां खास फोकस कर रहे हैं. वहीं इकरा हसन महागठबंधन के लिए प्रचार में उतरीं हैं.

दो चरणों में मतदान
आपको बता दें,कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने जा रहा है. पहला चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. सूबे में मुख्य मुकाबला इंडिया महागठबंधन और एनडीए के बीच माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button