लखनऊ में IRS अधिकारी गौरव गर्ग से मारपीट मामला: IPS रवीना त्यागी के पति पर हमले को लेकर राजनीति गरमाई, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-बीजेपी सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग के हजरतगंज कार्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही विभाग के एक अन्य अधिकारी द्वारा हमला किया गया। गौरव गर्ग, जो कि IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं, दफ्तर के कमरे में बंद बुरी तरह पीटे जाने का आरोप सामने आया है। इस मामले में 2014 बैच के IRS अधिकारी और असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर गौरव गर्ग से मारपीट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि एक जांच के सिलसिले में दोनों अधिकारियों के बीच विवाद हुआ, जो हिंसा में तब्दील हो गया। आरोप है कि योगेंद्र ने पेपर वेट और घूंसे से गौरव गर्ग पर हमला किया।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-बीजेपी सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है. लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. इसकी जाँच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं.”
2014 बैच के अधिकारी योगेंद्र मिश्रा पर मारपीट का आरोप है. असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र की एक मामले में जांच चल रही थी और उसी जांच के सिलसिले में किसी बात को लेकर गौरव गर्ग से विवाद हुआ. इसके बाद योगेंद्र ने पेपर वेट और घुसे से गौरव गर्ग को मारा है.
वहीं घायल IRS गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल गौरव गर्ग को सेकेंड फ्लॉर स्थित प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. कई आईएएस और आईपीएस अफसर भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. आईआरएस गौरव गर्ग लखनऊ में तैनात रहीं आईपीएस रवीना त्यागी के पति हैं.
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग को देखन अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उनका कुशलक्षेम पूछने आया हूं, बाकी कानून अपना काम कर रहा है. वहीं अखिलेश यादव के एक्स पर पोस्ट को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक एंगल इसमें नहीं देखना चाहिए, पॉलीटिकल विषय नहीं है वो. जिस प्रकार की दुर्घटना हुई है कानून अपना काम करेगा, मुझे विश्वास है जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बीजेपी नेता ने कहा कि अभी उनकी स्थिति सामान्य है, उनके मुंह में चोट लगी है और पैर में लगी है.



