क्या हर मोटे व्यक्ति के लिए फायदेमंद है ओजेंपिक दवा? जानें विस्तार से
हेल्थ जगत में इस समय ओज़ेम्पिक (Ozempic)नामक दवा तेजी से चर्चा में आई है, खासकर तब से जब कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इसके इस्तेमाल से वजन घटाने का दावा किया है। लेकिन क्या यह दवा हर मोटे व्यक्ति के लिए फायदेमंद है? विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी बरतना जरूरी है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हेल्थ जगत में इस समय ओज़ेम्पिक (Ozempic)नामक दवा तेजी से चर्चा में आई है, खासकर तब से जब कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने इसके इस्तेमाल से वजन घटाने का दावा किया है। लेकिन क्या यह दवा हर मोटे व्यक्ति के लिए फायदेमंद है? विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी बरतना जरूरी है।
क्या है ओज़ेम्पिक?
ओज़ेम्पिक एक एंटी-डायबिटिक दवा है, जिसका उपयोग टाइप 2 डायबिटीज़ के इलाज के लिए किया जाता है। इसका सक्रिय घटक सेमैग्लूटाइड (semaglutide) है, जो भूख को कम करता है और इंसुलिन का स्तर नियंत्रित करता है। सेमैग्लूटाइड मस्तिष्क में भूख को नियंत्रित करने वाले केंद्रों को प्रभावित करता है, जिससे व्यक्ति कम खाता है और वजन घटता है। किम कार्दशियन, एलेन डीजेनेरेस जैसे कई अंतरराष्ट्रीय सितारों ने इस दवा से वजन घटाने की बात की है। भारत में भी कुछ टीवी और फिल्मी हस्तियों के इसका इस्तेमाल करने की खबरें हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर ही ली जानी चाहिए। यह हर व्यक्ति के लिए सुरक्षित नहीं है, खासकर जिनको डायबिटीज़ नहीं है या जिन्हें हॉर्मोनल या पाचन संबंधी समस्याएं हैं।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों की वजन घटाने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं। करण जौहर, राम कपूर और अब कपिल शर्मा की नई तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया है। इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि इन सेलेब्रिटीज़ ने पहले की तुलना में काफी वजन कम कर लिया है। सोशल मीडिया पर यह चर्चा भी ज़ोर पकड़ रही है कि इन हस्तियों ने वजन घटाने के लिए किसी खास दवा का सहारा लिया है। देखा जा रहा है कि लोग तुरंत वजन घटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या मोटापे से पीड़ित हर व्यक्ति इस दवा को खा सकता है? अगर आप भी मोटापे को दूर करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें.
आपको बता दें,कि ओजेंपिक मूल रूप से डायबिटीज के मरीजों की दवा है. 2017 में इस दवा को डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए बनाया गया था. हालांकि 2021 में इस दवा के प्रभाव को देखते हुए इसे मोटापा कम करने की दवाओं में भी शामिल कर लिया गया. यह एक इंजेक्टेबल दवा है और सप्ताह में एक ही बार लेनी होती है. जिन लोगों का बीएमआई 30 या उससे ज्यादा है उन्हें इस दवा को
लेने की सलाह दी जाती है. शोध में पाया गया है कि इस दवा का प्रयोग करने वालों ने एक साल में 15 प्रतिशत से ज्यादा वजन कम किया.