मप्र में दलित होना गुनाह: जीतू

  • दो घंटे से थाने पर बैठा कोई सुनवाई नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटनी। कटनी में दलित महिला के साथ रंगनाथ थाने पहुंचे जीतू पटवारी ने बीजेपी सहित पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए उनकी पूरी कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को दलित महिला कुसुम वंशकार और उनके पोते से मुलाकात करने कटनी पहुंचे थे। जहां पीडि़त महिला ने अपने साथ हुई बर्बरता का पूरा किस्सा उन्हें और लखन घनघोरिया सहित अन्य नेताओं को सुनाया।
कटनी में दलित बच्चे और उसकी दादी को क्रूरता पूर्वक पीटा जाता है और अब दोषियों पर FIR तक नहीं की जा रही है! मोहन यादव जी, दलितों से आपको इतनी नफऱत क्यों है, इस क्रूरता भरे कृत्य के पीडि़तों को न्याय नहीं मिलना आपकी दलित विरोधी सोच को दर्शा रहा है। पटवारी ने कहा, दो घंटे बीत गए पुलिस असमंजस में है, एफआईआर दर्ज नहीं कर पा रही है। अम्मा दलित है, यह गुनाह हो गया। ये पुलिस का ओपेन गुंडाराज है। पुलिस और मोहन सरकार का चेहरा कितना दलित विरोधी है, इसका पता चल गया है। एफआईआर तो दर्ज होगी, अभी दो घंटे हुए चार घंटे भी होंगे, सुबह भी होगी। लेकिन एफआईआर होगी या हमारी गिरफ्तारी होगी तो न्यायालय से जमानत होगी और स्नढ्ढक्र कोर्ट से दर्ज करवाएंगे। फिलहाल, जीतू पटवारी करीब चार घंटे से अघोषित धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, जो कब तक चलेगा यह देखना अभी बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button