भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया इटली का नागरिक

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की पूछताछ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महराजगंज। नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करते इटली के एक नागरिक को सोमवार की रात एसएसबी जवानों ने हिरासत में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रहीं हैं।
भारत-नेपाल सीमा के डांडा हेड पर बीओपी एसएसबी 22 वीं वाहिनी के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक नागरिक नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करता दिखाई दिया। जवानों ने तत्काल उसे पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम नेगरी फ्रेडरिको निवासी नोवीलीगुरे, इटली बताया। वह भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रमाण नहीं दिखा सका। नेगरी फ्रेडरिको वर्ष 2014 में भारत के रास्ते नेपाल गया था। तभी से वह वहां रह रहा था। अब भारत आने की फिराक में था, लेकिन बीजा अवधि समाप्त होने के चलते उसे अधिकृत रूप से प्रवेश नहीं मिल रहा था, जिसके कारण वह डांडा हेड से पगडंडी के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तभी जवानों ने पकड़ लिया। एसएसबी के कमांडिंग अफसर वरुण कुमार ने बताया कि इटली के एक नागरिक को हिरासत में लेकर खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रहीं हैं।

Related Articles

Back to top button