गीता प्रेस को सम्मानित किए जाने पर भड़के जय राम रमेश
Jai Ram Ramesh furious over Geeta Press being honored
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
2021 गांधी शांति पुरस्कार से गीता प्रेस को सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार भारत सरकार की ओर से स्थापित एक वार्षिक पुरस्कार है। बता दें इस पुरस्कार की 1995 में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 125 वीं जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में इस पुरस्कार की नीव रखी गयी है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी जयराम रमेश के ट्वीट से नाराज है.जयराम रमेश ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने का विरोध किया है. उन्होंने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की तुलना सावरकर और गोडसे से की है.जयराम रमेश ने ट्ववीट में लिखा, “2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार गोरखपुर में गीता प्रेस को प्रदान किया गया है जो इस साल अपनी शताब्दी मना रहा है. अक्षय मुकुल द्वारा इस संगठन की 2015 की एक बहुत ही बेहतरीन जीवनी है जिसमें वह महात्मा के साथ इसके तूफानी संबंधों और उनके राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक एजेंडे पर उनके साथ चल रही लड़ाइयों का पता लगाता है. यह फैसला वास्तव में एक उपहास है और सावरकर और गोडसे को पुरस्कार देने जैसा है।