जेल में बंद आसाराम को मिली जमानत, रेप केस में काट रहे उम्रकैद की सजा
नई दिल्ली। बलात्कार के केस में लंबे समय से जेल में बंद आसाराम को कोर्ट ने जमानत दे दी है. 2013 के बलात्कार के मामले में गांधीनगर की निचली अदालत से आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. तभी से आसाराम जेल में बंद है.
जमानत के लिए आसाराम के वकील कई बार कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चुके हैं. वहीं कोर्ट का साफ कहना है कि केवल मेडिकल ग्राउंड पर ही विचार किया जा सकता है. इसके अलावा किसी तरीके की कोई राहत नहीं दी जाएगी. कोर्ट पहले ही सजा निलंबित करने की याचिका खारिज कर चुका है. आज कोर्ट ने आसाराम को सशर्त जमानत दी है.