तालिबानी मंत्री के स्वागत से भड़के जावेद अख्तर, बोले- मेरा सिर शर्म से झुक जाता है…

बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर अक्सर चर्चा में रहते हैं. यूं तो अपनी हर बात को बेबाकी के साथ ट्विटर के जरिए रखते हैं. देश के हर मुद्दे पर बात करते हैं और लोगों के कमेंट्स का जवाब भी देते हैं. एक बार फिर उनका लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तालिबानी विदेश मंत्री के भव्य स्वागत पर रिएक्शन दिया है. दरअसल अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इस वक्त भारत दौरे पर हैं. जहां उत्तर प्रदेश के देवबंद में उनका भव्य स्वागत हुआ, अब जावेद अख्तर ने इसकी कड़ी आलोचना की है. वो लिखते हैं कि- ”मेरा सिर शर्म से झुक जाता है”. उन्होंने X पर क्या पोस्ट लिखा है?
दरअसल जावेद अख्तर के एक्स पोस्ट को जहां कुछ लोगों का सपोर्ट मिला. तो कुछ लोगों ने उनपर सवाल भी उठाए. जावेद अख्तर ने लिखा कि- ”तालिबानी मंत्री को जिस तरह सम्मान और रिसेप्शन दिया गया है, वो काफी चिंताजनक है. दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूह के सदस्य को सम्मान देना दिखाता है कि किस तरह समाज की प्रायोरिटी बदल रही है.”
जावेद अख्तर ने क्या कुछ लिखा?
जावेद अख्तर ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि- ”मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब देखता हूं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूह तालिबान के प्रतिनिधि का इस तरह स्वागत किया गया. साथ ही सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद को भी निशाने पर लिया. वो लिखते हैं- देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने “इस्लामिक हीरो” का इतना सम्मानपूर्वक स्वागत किया. जो उन लोगों में से एक है, जिन्होंने लड़कियों की एजुकेशन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मेरे भारतीय भाइयों और बहनों, हमारे साथ क्या हो रहा है?
लोगों ने जावेद अख्तर के पोस्ट पर क्या कहा?
लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि- क्या यह सिर्फ तालीबान की एंट्री को लेकर है? तो हमारे देश में महिलाओं के साथ क्या-क्या होता है? तो किसी ने शोले का डायलॉग लिखा कि- आपने ही तो कहा था कि लोहा ही लोहे को काटता है. हालांकि, कुछ लोग उन्हें ही काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच नसीरुद्दीन शाह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तालिबान को लेकर बयान दिया था. पर वो वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि पुराना है.



