बिहार में जदयू 25 सीटें भी नहीं जीतेगी : पीके

- जन सुराजपार्टी अध्यक्ष बोले – अगर जीती तो छोड़ दूंगा राजनीति
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में जदयू के लिए 25 सीटों से कम की भविष्यवाणी करते हुए, अगर यह आंकड़ा पार होता है तो राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने अपनी पिछली पश्चिम बंगाल चुनाव की सटीक भविष्यवाणी का उल्लेख करते हुए इस दावे को मजबूत किया, जिससे बिहार की चुनावी रणनीति में एक नया मोड़ आ गया है।
जन सुराज पार्टी के नेता ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी और जैसा कि कहा गया, भगवा पार्टी केवल 77 सीटों पर ही सिमट गई। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में जदयू 25 से ज़्यादा सीटें जीतती है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि किशोर शराब माफिया से मिले हुए हैं। उन्होंने वर्मा की तुलना सडक़ पर टहलते कुत्ते से की और कहा कि हर किसी को जवाब देने की ज़रूरत नहीं है। किशोर ने मुसलमानों और हिंदुओं के बीच गठबंधन की वकालत की, जो उनके अनुसार गांधीवादी, अंबेडकरवादी, कम्युनिस्ट और समाजवादी हैं।



