जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट से जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार (11 नवंबर) को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने नरेश गोयल के जमानत पर सुनवाई करते हुए मेडिकल  ग्राउंड पर चार हफ्ते के लिए जमानत दे दी है। इस दौरान वे अपना इलाज करवाएंगे। इससे पहले जस्टिस एनजे जमादार की बेंच ने नरेश गोयल को कैंसर के इलाज के लिए अंतरिम मेडिकल जमानत दी थी।

आपको बता दें कि नरेश गोयल को 2023 में गिरफ्तार किया गया था। ऐसे में उन पर आरोप है कि उन्होंने जेट एयरवेज के पैसे का दुरुपयोग किया और मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से विदेशों में अवैध संपत्ति अर्जित की। जिस मामले में ED ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया हैं।

सूत्रों के मुताबिक 6 मई को उच्च न्यायालय ने उन्हें इस शर्त के साथ दो महीने की अंतरिम चिकित्सा जमानत दी कि वह मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) अदालत के अधिकार क्षेत्र में रहेंगे। इसके बाद नरेश गोयल का इलाज जारी रहने के कारण इस जमानत को अतिरिक्त चार सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=YJmNSpoS5Yc

Related Articles

Back to top button