तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस के नवीन यादव की बंम्पर जीत, BJP तीसरे नंबर पर

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने 24729 वोटों से जीत हासिल की, कुल 98988 वोट प्राप्त किए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने 24729 वोटों से जीत हासिल की, कुल 98988 वोट प्राप्त किए. बीजेपी तीसरे स्थान पर रही है. यह सीट बीआरएस के पूर्व विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण रिक्त हुई थी.

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. इस चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव ने 24729 वोटों से चुनाव जीत लिया है. नवीन को कुल 98988 वोट मिले हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर रही है. यहां कुल 58 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था.

जुबली हिल्स उपचुनाव के नतीजों में शुरुआत से ही कांग्रेस आगे रही है. यहां सबसे पहले पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की गई कुल 109 पोस्टल बैलेट वोटों में से 103 वोट गिने गए. इसमें कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव आगे रहे.

जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र का गठन 2009 में संयुक्त आंध्र प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के तहत हुआ था. साल 2009 में इस सीट से विष्णुवर्धन रेड्डी कांग्रेस से चुनाव जीते थे, जबकि मगंती गोपीनाथ तेलंगाना के गठन के बाद 2014 से लगातार तीन बार जीतते आ रहे थे. इस सीट पर 58 उम्मीदवार मैदान में थे, इसलिए मतगणना के लिए कुल 42 टेबल लगाई गई थीं. कुल 407 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती 10 राउंड में की गई.

क्यों कराया जा रहा इस सीट पर चुनाव?
जुबली हिल्स सीट पर बीआरएस के पूर्व विधायक मगंती गोपीनाथ का निधन हो गया था. यही वजह है कि सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी. केवल इस सीट से कुल 58 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन, मुकाबला मुख्य रूप से तीन दलों के बीच देखने को मिल रहा है. चुनावी रण में मुख्य रूप से बीआरएस से मगंती सुनीता, कांग्रेस से नवीन यादव और बीजेपी से दीपक रेड्डी चुनावी रण में ताल ठोक रहे थे. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने चुनाव जीत लिया है.

Related Articles

Back to top button