रिलीज से पहले मुश्किलों में फंसी कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ये सरकार लगा सकती है प्रतिबंध
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं...
4PM न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन की तलवार लटक रही है। कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस शासित तेलंगाना में सरकार फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ले सकती है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सिख समुदाय के नेताओं को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार कानूनी सलाह लेने के बाद राज्य में कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी। रेड्डी सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने इसकी जानकारी दी है।
हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। हाल ही में SGPC यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी फिल्म प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजा था।
महत्वपूर्ण बिंदु
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने ‘Emergency’ फिल्म पर बैन लगाने पर विचार करेगी।
- शब्बीर ने कहा, ‘सिख समुदाय ने जोर दिया कि देश के सैन्य बलों में करीब 12 फीसदी सिख हैं।
- फिल्म प्रचार की सामग्री को लेकर उन्होंने और खासतौर से सिख युवाओं ने नाराजगी जाहिर की है।