देश में चल रही मनमानी, सब एकजुट होकर लड़ें : कन्हैया
- कांग्रेस प्रत्याशी ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं की ओर से आम आदमी पार्टी के साथ हुए समझौते के खिलाफ मुहिम शुरू करने की चर्चाओं के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। उधर, मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि उनके बीच आत्मीय मुलाकात हुई है। दरअसल देश में मनमानी चल रही है।
किसी को भी बिना वजह पकडक़र जेल में बंद किया जा रहा है। इसके खिलाफ हम पिछले कई सालों से लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को अपमानित कर रही है। जनता ने चुने हुए मुख्यमंत्री को साजिशन जेल में डाल दिया गया है। दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। बताते चलें कि कन्हैया कुमार कई बार अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर चुके हैं। इसको लेकर अरविंदर सिंह लवली ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने के दौरान कन्हैया कुमार की आलोचना की थी। उधर केजरीवाल भी कन्हैया कुमार की तारीफ कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि उनके बीच देश व दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार कन्हैया कुमार ने सुनीता केजरीवाल से अपने इलाके में प्रचार करने का आग्रह किया। दरअसल वह आम आदमी पार्टी के दो उम्मीदवारों के इलाके में रोड शो कर चुकी हैं।