दिल्ली की सात सीटों पर कन्हैया ने की बड़ी भविष्यवाणी!

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान जारी है। आज 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान जारी है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर सियासी घमासान जारी है। आज 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान जारी है। छठे चरण में शनिवार को एक केंद्र शासित प्रदेश समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सपरिवार वोट डाला है। वहीं मतदान के बीच पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के कैंडिडेट कन्हैया कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटों में से कांग्रेस तीन सीटें जीतेगी, जबकि आप के हिस्से में चार सीटें आएंगी।

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने डाला वोट

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने भी वोट डाला है। मतदान के बाद आप नेता आतिशी ने लोगों से अपील कि आज आप सभी अपना वोट महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, तानाशाही के खिलाफ डालें. जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, उसके खिलाफ वोट डालें.आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार को दिल्ली के एलजी पर पुलिस के जरिए धीमी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया था।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ऐसी जानकारी मिली है कि एलजी ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि जहां इंडिया गठबंधन के वोटर भारी संख्या में हैं, वहां पर वोटिंग धीरे करवानी है ताकि लोगों को वोट डालने में दिक्कत हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास गैर-कानूनी, गैर-लोकतांत्रिक और गैर-संवैधानिक है और मैं उम्मीद करती हूं कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगाएगा।

 

Related Articles

Back to top button