कानूनी पचड़े में फंसे सोनू निगम, सिंगर के बयान से कन्नड़ समुदाय नाराज, पुलिस में शिकायत दर्ज

पॉपलुर सिंगर सोनू निगम बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपने कॉन्सर्ट को लेकर. अब एर बार फिर से सोनू निगम का नाम उनके दिए गए एक बयान के चलते चर्चा में हैं. अपने दिए गए बयान से उन्होंने कन्नड़ समुदाय को नाराज कर दिया है. एक कन्नड़ समर्थक संगठन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. संगठन का आरोप है कि सिंगर के शब्दों ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और नफरत को बढ़ावा देने का काम किया है.
पूरे मामले की अगर बात करें तो 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के वीर्गोनगर में स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ये घटना घटी. सोनू निगम यहां एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए शामिल हुए थे. इस दौरान एक फैन ने बार-बार उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की. सोनू ने इस मांग को ठुकरा दिया और कहा कि वह फैन एग्रेसिव तरीके से मांग कर रहा था.
सोनू निगम के बयान का बना विवाद
इसी बीच सोनू निगम ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद बयान विवाद में बदल गया. केआरवी ने पुलिस से मांग की है कि सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाए. सोनू ने अपने बयान में कहा, “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना. यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था. देखो तो सामने कौन खड़ा है.” अपने इस बयान के बाद सिंगर अब कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. कन्नड़ समुदाय ने सोनू के इस बयान को अपमानजनक माना है. उनका कहना है कि सिंगर ने एक साधारण सी कन्नड़ गाने वाली मांग को आतंकी हमले से जोड़ दिया.
लोगों ने उठाई सिंगर के खिलाफ आवाज
सोशल मीडिया पर भी सोनू निगम के बयान पर लोग भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कन्नड़ गाने की मांग करने का पहलगाम की घटना से क्या लेना-देना? सोनू निगम दो असंबंधित चीजों को क्यों जोड़ रहे हैं?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर बेंगलुरु के कॉन्सर्ट में कन्नड़ गाने की मांग करना देशद्रोह है तो मुझे देशद्रोही कहलाने में कोई दिक्कत नहीं.” हालांकि, कुछ लोगों ने सोनू निगम का पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान के लिए आवाज उठाई थी.

Related Articles

Back to top button