कश्मीरियत का मतलब है सभी का एक साथ शांतिपूर्वक रहना : इल्तिजा मुफ्ती

  • खीर भवानी मेले में पहुंची पीडीपी नेता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गंदेबाल में खीर भवानी मेले का आयोजन हो रहा है। ये मेला हर साल खीर भवानी मंदिर में होता है। इस मौके पर खास पूजा का आयोजन किया जाता है। घाटी में होने वाले इस मेल में देशभर में रहने वाले कश्मीरी पंडित शिरकत करते हैं। इस मेले में पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती भी पहुंची हैं। खीर भवानी मेले पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मैं आज यहां प्रेम और मानवता का पैगाम लेकर आई हूं। कश्मीरियत का मतलब है सभी का एक साथ शांतिपूर्वक रहना।
मैं यहां राजनीति करने नहीं आई हूं और बहुत बड़ा शुभ दिन है। इसलिए मैं खुद अपने पंडितों भाई-बहनों को बधाई देना चाहती थी। बता दें कि इल्जिता मुफ्ती जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक प्रमुख नाम बन गईं है। इल्तिजा, अपनी मां के सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रही थीं। इल्जिता तब सुर्खियों में आई जब उन्हें अपनी मां महबूबा मुफ्ती का मीडिया सलाहकार बनाया गया। इल्तिजा को तब पार्टी आलाकमान के फैसले पर ये काम सौंपा गया था। पिछले साल सितंबर में इल्तिजा मुफ्ती ने राजनीति में आने से इनकार कर दिया था।

Related Articles

Back to top button